इंग्लैंड दौरे पर ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं ट्रेंट बोल्ट
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज की शुरुआत 2 जून से हो जाएगी। इसके बाद सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 10 जून से होना है।
टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में भिड़ेगी।
ऐसे में इंग्लैंड दौरे में कीवी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वह कुछ रिकार्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
करियर
ऐसा रहा है टेस्ट करियर
बोल्ट सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड के प्रमुख गेंदबाज हैं। गेंद को दोनों तरफ से स्विंग कराने की क्षमता उन्हें टेस्ट क्रिकेट में भी घातक बनाती है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बोल्ट ने 71 टेस्ट में 28.02 की औसत से 281 विकेट लिए हैं। इस बीच आठ बार उन्होंने पारी में पांच या अधिक विकेट लिए हैं।
वह टेस्ट में न्यूजीलैंड के चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उपलब्धि
300 टेस्ट विकेट पूरे कर सकते हैं बोल्ट
वर्तमान में, बोल्ट टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वह सूची में केवल रिचर्ड हैडली (431), डेनियल विटोरी (362) और टिम साउथी (302) से पीछे हैं।
बोल्ट अगर इंग्लैंड में दो टेस्ट खेलते हैं तो भी उनके पास न्यूजीलैंड के ऐसे चौथे गेंदबाज बनने का मौका होगा, जिन्होंने 300 विकेट का आंकड़ा छुआ है।
हालांकि, इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए उन्हें 19 विकेट की जरूरत है।
जानकारी
कैलिस से आगे निकल सकते हैं बोल्ट
विकेटों के मामले में बोल्ट के पास ऑस्ट्रेलिया के क्रेग मैकडरमोट (291) और दक्षिण अफ्रीका के जैक्स कैलिस (292) को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा।
आंकड़े
इंग्लैंड के खिलाफ 50 विकेट पूरा कर लेंगे बोल्ट
बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट में 24.68 की औसत से 48 विकेट लिए हैं।
हैडली (97) और साउथी (50) के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
आगामी दौरे में वह इंग्लैंड के खिलाफ 50 या अधिक विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
उन्होंने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ चार बार फाइव विकेट हॉल लिया है। वह टैली में और सुधार कर सकते हैं।
कीर्तिमान
500 अंतरराष्ट्रीय विकेट पूरे कर लेंगे बोल्ट
बोल्ट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 विकेट पूरे करने की कगार पर हैं।
अब तक, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कुल 198 मैचों में 26.63 की औसत से 496 विकेट लिए हैं। इसमें 13 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है।
वह विटोरी (705), साउथी (591), और हैडली (589) के बाद 500 या उससे अधिक अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के चौथे गेंदबाज बन जाएंगे।