टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल: न्यूजीलैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, सैंटनर को नहीं मिली जगह
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल शुरु होने में अभी तीन दिन का समय बचा है और न्यूजीलैंड ने इसके लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। अपनी डेब्यू टेस्ट सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज रहने वाले डेवोन कोन्वे ने इस मेगा इवेंट में जगह बना ली है। इस 15 सदस्यीय टीम में मिचेल सैंटनर, डैरिल मिचेल और डग ब्रेसवेल जैसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड की पूरी टीम।
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए न्यूजीलैंड टीम
इंग्लैंड के खिलाफ शानदार रहा था कोन्वे का प्रदर्शन
कोन्वे ने अपनी डेब्यू सीरीज में दो मैचों में 306 रन बनाए थे और वह सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। कोन्वे ने अपनी डेब्यू पारी में ही दोहरा शतक लगा दिया था। वह डेब्यू पारी में दोहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे कीवी बल्लेबाज बने थे। लॉर्ड्स में यह कारनामा करने वाले वह पहले बल्लेबाज बने थे। इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें टेस्ट चैंपियनशिप की टीम में शामिल किया गया है।
कड़ी प्रतियोगिता के चलते बाहर हुए हैं सैंटनर- स्टीड
कीवी कोच गैरी स्टीड ने बताया कि टीम के अंदर चल रही कड़ी प्रतियोगिता के कारण डैरिल मिचेल और मिचेल सैंटनर को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्होंने आगे कहा, "एजबेस्टन में अच्छे प्रदर्शन के बाद अजाज पटेल को विशेषज्ञ स्पिनर चुना गया है और वह फाइनल में अहम साबित हो सकते हैं। केन विलियमसन और बीजे वॉटलिंग को आराम करने का फायदा मिलेगा और वे फाइनल के लिए फिट रह सकते हैं।"
इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर हैं पटेल
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अजाज पटेल को मौका दिया गया था और उन्होंने दोनों पारियों में दो-दो विकेट हासिल किए थे। उन्होंने कुल 23 ओवर की गेंदबाजी में 59 रन खर्च किए थे। साउथहैम्पटन में यदि मुकाबला अंतिम दिन तक जाता है तो स्पिनर्स को मदद मिलेगी और इसी को ध्यान में रखते हुए पटेल को मौका दिया गया है। वह टीम में शामिल इकलौते विशेषज्ञ स्पिनर हैं।
इंग्लैंड में ही रुकेंगे मिचेल और ब्रेसवेल
मिचेल और ब्रेसवेल इंग्लैंड में ही रुकेंगे और वे टी-20 ब्लास्ट में मिडिलसेक्स और नॉटिंघमशॉयर के लिए खेलेंगे। स्टीड ने कहा, "जिन लोगों ने पूरे ग्रुप के लिए शानदार काम किया है उन्हें अलविदा कहना काफी कठिन होता है। डग, जैकब और रचिन ने निस्वार्थ भाव से टीम के लिए काम किया और उन्होंने प्लेइंग इलेवन में खेलने वाले लोगों की मदद की।" फाइनल मुकाबले 18 जून से साउथहैम्पटन में खेला जाएगा।
इस खबर को शेयर करें