इंग्लैंड ये रिकॉर्ड्स बना सकते हैं भारतीय कप्तान विराट कोहली
इंग्लैंड को अपने घर में हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलेगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय शतक नहीं लगा सके हैं और वह अपने आलोचकों का मुंह बंद करना चाहेंगे। एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो इंग्लैंड में कोहली बना सकते हैं।
इन दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं कोहली
वर्तमान समय की क्रिकेट में कोहली टेस्ट के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक हैं। 91 टेस्ट मैचों में उन्होंने 52.37 की औसत के साथ 7,490 रन बनाए हैं। उनके पास क्लाइव लॉयड (7,515), मार्क टेलर (7,525) और मोहम्मद युसुफ (7,530) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ने के लिए छह टेस्ट हैं। कोहली के पास ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (7,540) से भी आगे निकलने का मौका होगा।
शतकों के मामले में क्लार्क और अमला से आगे निकल सकते हैं कोहली
वर्तमान समय के बल्लेबाजों में कोहली के नाम स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक 27 टेस्ट शतक हैं। दो शतक लगाने के साथ ही वह माइकल क्लार्क और हाशिम अमला (दोनों 28) से आगे निकल सकते हैं।
ये उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं कोहली
कोहली पहले ही भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन चुके हैं। कोहली की कप्तानी में भारत ने 60 में से 36 टेस्ट जीते हैं और 14 में उन्हें हार मिली है। इसके अलावा 10 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। एक और टेस्ट जीतने के साथ ही वह क्लाइव लॉयड (36) से आगे निकल सकते हैं। इसके अलावा वह भारत को सबसे अधिक टेस्ट में लीड करने के एमएस धोनी (60) के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।
6,000 टेस्ट रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बनेंगे कोहली
धोनी से कप्तानी हासिल करने के बाद से ही कोहली का टेस्ट करियर काफी तेजी से आगे बढ़ा है। टेस्ट में कप्तान के रूप सबसे अधिक रनों के मामले में कोहली (5,392) केवल रिकी पोंटिंग (6,542), एलन बॉर्डर (6,623) और ग्रीम स्मिथ (8,659) से ही पीछे हैं। 608 रन बनाते ही कोहली टेस्ट में 6,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बनेंगे। वह अपनी 100वीं टेस्ट पारी भी खेलने वाले हैं।
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ यह रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
अब तक कोहली ने 23 टेस्ट में 45.84 की औसत के साथ इंग्लैंड के खिलाफ 1,742 रन बनाए हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 2,000 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहली ने 51.53 की औसत के साथ 773 रन बनाए हैं जिसमें तीन शतक शामिल हैं। एक और शतक लगाकर वह सचिन तेंदुलकर (4) द्वारा लगाए गए शतकों की बराबरी कर लेंगे।