वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दौरे से हट सकते हैं वॉर्नर और स्मिथ- रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलिया टीम ने लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए जुलाई में वेस्टइंडीज जाना है। उसके बाद कंगारू टीम अगस्त में टी-20 सीरीज के लिए बांग्लादेश जाएगी। इस बीच खबर यह है कि इन दोनों आगामी दौरों से स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर अपना नाम वापस ले सकते हैं। इनके अलावा पांच और प्रमुख खिलाड़ी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरों से हट सकते हैं। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
आगामी दौरों से हट सकते हैं ये सात खिलाड़ी
इंसाइडस्पोर्ट के मुताबिक स्मिथ और वॉर्नर के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस, झे रिचर्डसन और केन रिचर्डसन दौरों से हट सकते हैं। कमिंस की मंगेतर गर्भवती हैं, इसीलिए वह आगामी सीरीज से हट सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कमिंस के अलावा अन्य खिलाड़ी बायो बबल की परेशानी और फिटनेस की समस्या के चलते दौरा मिस कर सकते हैं। बता दें इन सभी खिलाड़ियों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में भी हिस्सा लिया था।
वेस्टइंडीज-बांग्लादेश दौरों से पीछे हैट चुके हैं सैम्स
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स ने मानसिक स्वास्थ्य और निजी कारणों का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया ब्रेक लिया हुआ है। बता दें वह IPL का 14वां सीजन शुरु होने से ठीक पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे।
प्रारम्भिक टीम में जोड़े गए ये छह खिलाड़ी
ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरों के लिए पिछले महीने प्रारम्भिक टीम का ऐलान किया था। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने बीते मंगलवार को अनुभवी गेंदबाज डैन क्रिश्चियन को प्रारम्भिक टीम में जोड़ लिया है। उन्होंने बिग बैश लीग के इस सीजन में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए 15 विकेट लिए थे। वहीं क्रिश्चियन के अलावा बेन मैकडरमोट, कैमरन ग्रीन, एश्टन टर्नर, वेस एगर और नाथन एलिस को भी टीम में शामिल किया गया है।
फिलहाल ऐसी है वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारम्भिक टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिली मेरेडिथ, जोश फिलिपे, केन रिचर्डसन, झाई रिचर्डसन, तनवीर सांघा, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जैंपा, बेन मैकडरमोट, डैन क्रिश्चियन, कैमरन ग्रीन, एश्टन टर्नर, वेस एगर और नाथन एलिस।
ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे का कार्यक्रम
जुलाई के दूसरे सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैरेबियन टीम पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। टी-20 सीरीज 9 से 16 जुलाई तक जबकि वनडे सीरीज 20 से 24 जुलाई तक खेली जाएगी। वेस्टइंडीज दौरे के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बांग्लादेश जाएगी, जहाँ दोनों देशों के बीच पांच टी-20 खेले जाने की उम्मीद है। अभी ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे का शेड्यूल का ऐलान नहीं हुआ है।