
दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की प्रारम्भिक टीम घोषित
क्या है खबर?
वेस्टइंडीज की टीम जून से लेकर अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की मेजबानी करेगी और तीनों देशों के खिलाफ टी-20 सीरीज भी खेलेगी।
इन तीनों टी-20 सीरीज के लिए बीते मंगलवार को वेस्टइंडीज ने अपनी 18 सदस्यीय प्रारम्भिक टीम का ऐलान किया है।
कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली टीम में आंद्रे रसेल और शिमरॉन हेटमायर की वापसी हुई है।
एक नजर डालते हैं पूरी टीम पर।
वापसी
रसेल समेत इन खिलाड़ियों की हुई है वापसी
वेस्टइंडीज ने पोलार्ड की कप्तानी में मार्च में श्रीलंका को घरेलू टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था। उस सीरीज के अधिकतर खिलाड़ी प्रारंभिक टीम में बरकरार हैं। इनके अलावा शेल्डन कॉटरेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ओशेन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर की वापसी हुई है।
बता दें हाल ही में स्थगित हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में हेटमायर ने सीमित मौको पर प्रभावित किया था।
जानकारी
ऐसी है 18 सदस्यीय प्रारम्भिक टीम
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन (उपकप्तान), फैबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, फिडेल एडवर्ड्स, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, अकील होसेन, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, केविन सिंक्लेयर, ओशेन थॉमस और हेडन वॉल्श जूनियर।
जानकारी
सेंट लूसिया में क्वारंटाइन और ट्रेनिंग करेगी वेस्टइंडीज की टीम
प्रारम्भिक टीम 26 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली पहली टी-20 सीरीज से पहले सेंट लूसिया में क्वारंटाइन और ट्रेनिंग करेगी।
बता दें हर सीरीज के लिए अलग से टीम की घोषणा की जाएगी।
वेस्टइंडीज के प्रमुख चयनकर्ता रोजर हार्पर ने टीम को लेकर कहा, "यह सीरीज हमें आगामी टी-20 विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम का चुनने का अवसर प्रदान करेगी।"
कार्यक्रम
वेस्टइंडीज का है व्यस्त कार्यक्रम
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच 26 जून से 03 जुलाई के बीच पांच टी-20 खेले जाएंगे।
इसके बाद 09 जुलाई से 16 जुलाई के बीच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-20 मैच खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी होगी।
अंत में 27 जुलाई से 03 अगस्त के बीच पाकिस्तान-वेस्टइंडीज पांच मैचों की टी-20 सीरीज में आपस में भिड़ेंगी।