वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की प्रारंभिक टीम, स्टार खिलाड़ियों की हुई वापसी
जुलाई में ऑस्ट्रेलियाई टीम को लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करना है। इस दौरे पर पांच टी-20 और तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस दौरे के लिए 23 लोगों की प्रारंभिक टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम में हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) खेलकर वापस आए खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। आइए जानते हैं प्रारंभिक टीम में किन खिलाड़ियों को मिली है जगह।
दुनिया की किसी टीम को टक्कर दे सकती है ऑस्ट्रेलियाई टी-20 टीम- नेशनल सिलेक्टर
नेशनल सिलेक्टर ट्रेवर हॉर्न्स ने बताया कि प्रारंभिक टीम से एक आइडिया मिल गया है कि दौरे पर जाने के लिए फाइनल टीम क्या होनी चाहिए। उन्होंने आगे कहा, "ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टी-20 टीम के पास वह क्षमता है कि वे दुनिया की किसी भी टीम का सामना कर सकते हैं। टीम में जगह के लिए प्रतिस्पर्धा काफी कड़ी है और हम इसी चीज के बारे में देख रहे हैं।"
वेस्टइंडीज दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्रारंभिक टीम
आरोन फिंच (कप्तान), एस्टन एगर, जेसन बेहरेन्ड्रॉफ, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मोइसेस हेनरिक्स, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिली मेरेडिथ, जोश फिलिपे, केन रिचर्डसन, झाई रिचर्डसन, तनवीर सांघा, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल स्वेप्सन, एंड्रयू टाई, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर और एडम जैंपा।
टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए स्पिनर्स को महत्व दे रही है ऑस्ट्रेलिया
इस साल के अंत में होने वाला टी-20 विश्व कप भारत या UAE की धीमी पिच पर खेला जाना है और यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया ने अपनी इस टीम में स्पिनर्स को काफी महत्व दिया है। टी-20 टीम के नियमित सदस्य रहने वाले एस्टन एगर और एडम जैंपा के अलावा भी कुछ स्पिनर्स को टीम में जगह मिली है। लेग स्पिनर माइकल स्वेप्सन और युवा स्पिनर तनवीर सांघा को भी टीम में रखा गया है।
ऑस्ट्रेलिया के वेस्टइंडीज दौरे का पूरा कार्यक्रम
जुलाई के दूसरे सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैरेबियन टीम पांच टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत करेगी। इस सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है। पहला टी-20: 09 जुलाई। दूसरा टी-20: 10 जुलाई। तीसरा टी-20: 12 जुलाई। चौथा टी-20: 14 जुलाई। पांचवां टी-20: 16 जुलाई। पहला वनडे: 20 जुलाई। दूसरा वनडे: 22 जुलाई। तीसरा वनडे: 24 जुलाई।