टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित होते ही राशिद खान ने छोड़ी कप्तानी
क्या है खबर?
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने बीती रात टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित की जिसमें राशिद खान टीम के कप्तान थे। हालांकि, टीम घोषित होने के थोड़ी देर बाद ही राशिद ने ट्विटर पर जानकारी दी कि उन्होंने कप्तानी छोड़ दी है।
टूर्नामेंट के लिए अफगानिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम घोषित की है और दो खिलाड़ियों को रिजर्व के रूप में भी रखा है। अब मोहम्मद नबी को नया कप्तान बनाया गया है।
जानकारी
टी-20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम
राशिद खान, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, हजरतुल्लाह जजई, हशमतुल्ला शहीदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, उस्मान गनी, रहमानुल्ला गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नाएब, नवीन उल हक, हामिद हसन, दौलत जादरान, शरफुद्दीन अशरफ, शापूर जादरान और कैस अहमद। रिजर्व: फरीद अहमद मलिक, अफसर जजई।
कारण
इस कारण राशिद ने छोड़ी कप्तानी
टीम घोषित होते ही राशिद ने ट्विटर पर बयान जारी करते हुए बताया कि उन्हें टीम चयन में शामिल नहीं किया गया और वह कप्तानी छोड़ रहे हैं।
उन्होंने लिखा, "एक कप्तान और देश के जिम्मेदार नागरिक के तौर पर मुझे सिलेक्शन टीम का हिस्सा होना चाहिए था। ACB और सिलेक्शन कमेटी ने बिना मुझसे पूछे टीम घोषित की है। मैं तत्काल प्रभाव से टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं। देश के लिए खेलना हमेशा मेरा गर्व रहा है।"
कप्तान
जुलाई में टी-20 टीम के कप्तान बने थे राशिद
जुलाई की शुरुआत में ही राशिद को अफगानिस्तान की टी-20 टीम का कप्तान बनाया गया था। इससे पहले 2019 में उन्होंने सात मैचों में अफगानिस्तान की कप्तानी की थी जिसमें से चार में अफगानिस्तान को जीत मिली थी।
राशिद ने अब तक 51 टी-20 मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 12.63 की अविश्वसनीय औसत से 95 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.21 का रहा है।
2019 क्रिकेट विश्व कप
2019 क्रिकेट विश्व कप के दौरान भी हुआ था विवाद
2019 क्रिकेट विश्व कप से ठीक पहले तक असगर अफगान अफगानिस्तान के कप्तान थे, लेकिन विश्व कप के लिए चुनी गई टीम में गुलबदीन नाएब को कप्तान बनाया गया था।
कई सीनियर खिलाड़ियों ने इस बात का विरोध किया था और राशिद भी उसमें शामिल थे। अफगानिस्तान के लिए टूर्नामेंट बेहद खराब रहा था और बाद में नाएब ने खिलाड़ियों पर जानबूझकर खराब खेलने का आरोप भी लगाया था।
अन्य देश
इन देशों ने भी घोषित कर दी है अपनी टीम
न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अपनी टीम घोषित की थी। उन्होंने 09 अगस्त को ही 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी थी। 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम घोषित की थी। पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते अपनी टीम घोषित की थी।
बीते बुधवार की रात भारत ने और गुरुवार को बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका ने भी अपनी-अपनी टीमें घोषित की हैं। भारत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना मेंटोर बनाया है।