टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड ने घोषित की टीम, टेलर और ग्रैंडहोम को किया बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (NZC) ने अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है। UAE और ओमान में संयुक्त रूप से होने वाले इस मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम घोषित करने वाली न्यूजीलैंड पहली टीम बन गई है। एशिया में टी-20 विश्व कप होने को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में तीन स्पिन गेंदबाजों को जगह दी है। आइए जानते हैं टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की पूरी टीम।
टेलर और ग्रैंडहोम को नहीं मिली टी-20 विश्व कप टीम में जगह
न्यूजीलैंड के लिए 102 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेल चुके अनुभवी टेलर को टी-20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल नहीं किया गया है। टेलर ने नवंबर 2020 में वेस्टइंडीज के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए अपना आखिरी टी-20 मैच खेला था। दूसरी ओर ग्रैंडहोम के लिए पिछले 1-2 साल अच्छे नहीं रहे हैं और वह चोट के कारण लगातार टीम से अंदर-बाहर होते रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी वह प्रभावित करने में नाकाम रहे हैं।
टी-20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की 15 सदस्यीय टीम
केन विलियमसन, टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैंपमैन, डेवोन कोन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गुप्टिल, काइल जैमिसन, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, टिम साइफर्ट, ईश सोढ़ी और टिम साउथी।
टी-20 विश्व कप से पहले बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज खेलेगी न्यूजीलैंड
टी-20 विश्व कप से पहले कीवी टीम बांग्लादेश और पाकिस्तान का दौरा करेगी। बांग्लादेश में वे पांच टी-20 मैचों की सीरीज खेलेंगे तो वहीं पाकिस्तान दौरे पर वनडे और टी-20 दोनों सीरीज खेली जाएंगी। बांग्लादेश दौरे पर जाने वाली टीम में टी-20 विश्व कप के लिए चुना गया कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं रहेगा। इनमें से कुछ खिलाड़ी पाकिस्तान में टी-20 सीरीज खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।
बांग्लादेश और पाकिस्तान दौरों के लिए कीवी टीम
टी-20 और वनडे: टॉम लाथम (कप्तान), फिन ऐलन, हमीश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, डग ब्रेसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, जैकब डफी, मैट हेनरी (केवल वनडे), स्कॉट कुग्लाइन, कॉलिन मैकोंछी, हेनरी निकल्स, अजाज पटेल, रचिन रविंद्र, बेन सिएर्स (केवल टी-20), ब्लेयर टिक्नर, विल यंग। पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 की टीम: टॉम लाथम (कप्तान), फिन ऐलन, टॉड एस्टल, हमीश बेनेट, टॉम ब्लंडेल, मार्क चैंपमैन, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, डैरिल मिचेल, अजाज पटेल, ईश सोढ़ी, बेन सिएर्स, ब्लेयर टिक्नर और विल यंग।