LOADING...
टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, उपलब्ध नहीं हैं स्टोक्स
टी-20 विश्व कप के लिए घोषित हुई इंग्लैंड क्रिकेट टीम

टी-20 विश्व कप: इंग्लैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, उपलब्ध नहीं हैं स्टोक्स

लेखन Neeraj Pandey
Sep 09, 2021
03:31 pm

क्या है खबर?

इंग्लैंड एंड वेल्श क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आगामी टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी है। ECB ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा दी गई डेडलाइन से एक दिन पहले अपनी टीम घोषित की है। मेगा इवेंट के लिए घोषित की गई इस टीम में स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को जगह नहीं मिली है। इंग्लिश टीम 10 अक्टूबर तक अपनी इस टीम में बदलाव कर सकती है।

जानकारी

ये है इंग्लैंड की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम

इयोन मोर्गन (कप्तान), जॉनी बेयरेस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर, सैम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, टायमल मिल्स, मोईन अली, आदिल रशीद, जेसन रॉय, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड। रिजर्व खिलाड़ी: टॉम कर्रन, लियाम डाउसन और जेम्स विंस।

टायमल मिल्स

तीन साल बाद हुई मिल्स की वापसी

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टायमल मिल्स की तीन साल बाद इंग्लैंड की टीम में वापसी हुई है। मिल्स ने अब तक इंग्लैंड के लिए पांच टी-20 मैचों में तीन विकेट हासिल किए हैं। मई 2018 के बाद से उन्होंने इंग्लैंड के लिए कोई मैच नहीं खेला है। हाल ही में हुए द हंड्रेड के पहले सीजन में मिल्स ने 10 मैचों में 6.67 की शानदार इकॉनमी से आठ विकेट लिए थे।

Advertisement

बदलाव

10 अक्टूबर तक टीम में बदलाव कर सकती है इंग्लैंड

टी-20 विश्व कप से ठीक पहले इंग्लैंड को पाकिस्तान का दौरा करना है। 14 और 15 अक्टूबर को वे पाकिस्तान में दो टी-20 मुकाबले खेलेंगे। इसके बाद उन्हें दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। 10 अक्टूबर तक वे अपनी विश्व कप टीम में बदलाव कर सकते हैं क्योंकि उनका टी-20 विश्व कप अभियान 23 अक्टूबर से शुरु होगा। स्टोक्स अगस्त की शुरुआत से ही अनिश्चित समय के ब्रेक पर हैं।

Advertisement

अन्य देश

अब तक ये देश भी घोषित कर चुके हैं अपनी-अपनी टीमें

न्यूजीलैंड ने सबसे पहले अपनी टीम घोषित की थी। उन्होंने 09 अगस्त को ही 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी थी। 17 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी टीम घोषित की थी। पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते अपनी टीम घोषित की थी। बीते बुधवार की रात भारत ने और गुरुवार को दिन में बांग्लादेश ने भी अपनी-अपनी टीमें घोषित की हैं। भारत ने पूर्व कप्तान एमएस धोनी को अपना मेंटोर बनाया है।

टी-20 विश्व कप

17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट

टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से राउंड-1 के मैचों के साथ होगी। आठ टीमों के बीच 22 अक्टूबर तक मैच होंगे और इनमें से दो टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। सुपर-12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी जिसमें ग्रुप-1 के मैच 06 नवंबर और ग्रुप-2 के मैच 08 नवंबर तक खेले जाएंगे। पहला सेमीफाइनल 10 और दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।

Advertisement