Page Loader
राशिद खान बने अफगानिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान, विश्व कप से पहले मिली जिम्मेदारी

राशिद खान बने अफगानिस्तान की टी-20 टीम के कप्तान, विश्व कप से पहले मिली जिम्मेदारी

Jul 06, 2021
08:46 pm

क्या है खबर?

अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान को टी-20 विश्व कप से पहले नई जिम्मेदारी मिली है। अनुभवी स्पिनर राशिद को टी-20 टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया है। उन्हें असगर अफगान की जगह पर ये जिम्मेदारी मिली है, जिन्होंने आखिरी बार मार्च में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 टीम की कमान संभाली थी। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज नजीबुल्लाह जदरान को टी-20 टीम का उपकप्तान बनाया गया है। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

करियर

शानदार है राशिद का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर

विश्व भर की तमाम लीग्स में हिस्सा लेने वाले राशिद का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में करियर शानदार रहा है। राशिद ने अब तक 51 टी-20 मैचों में अफगानिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 12.63 की अविश्वसनीय औसत से 95 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.21 का रहा है। वह फिलहाल गेंदबाजों की टी-20 रैंकिंग में 719 रेटिंग अंको के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

जानकारी

राशिद पहले भी कर चुके हैं कप्तानी

राशिद इससे पहले भी टी-20 में अफगानिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं। उन्होंने सितंबर से नवंबर 2019 के बीच तीन महीनों के लिए टीम का नेतृत्व किया था। उनकी कप्तानी में अफगानिस्तान ने सात में से चार मैच जीते जबकि तीन मैच हारे हैं।

टी-20 विश्व कप

टी-20 विश्व कप के ग्रुप-B में शामिल है अफगानिस्तान

अफगानिस्तान की टीम को ग्रुप-B में रखा गया है, जहां उनके साथ दक्षिण अफ्रीका, भारत और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं। वहीं दो टीमें क्वालीफायर के जरिए तय होंगी। बता दें इस साल होने वाला टी-20 विश्व कप भारत की बजाय UAE और ओमान में संयुक्त रूप से खेला जाएगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से होगी जबकि इसका फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को होना है।

कप्तानी

पिछले महीने शहीदी बने टेस्ट और वनडे के नए कप्तान

बीते महीने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने असगर अफगान को नेशनल टीम के कप्तान पद से हटा दिया था। अब बोर्ड ने टी-20 टीम में राशिद को कप्तान बनाने के बाद नेशनल टीम में स्प्लिट कैप्टेंसी का फार्मूला अपनाया है। मध्यक्रम के बल्लेबाज हशमतुल्लाह शहीदी को टेस्ट और वनडे टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था। वहीं रहमत शाह टेस्ट और वनडे टीम के उपकप्तान हैं।