टी-20 विश्वकप के लिए पाकिस्तान ने की टीम घोषित, सरफराज और मलिक को नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने सोमवार (06 सितंबर) को अपनी टीम का ऐलान किया है।
बाबर आजम की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में अनुभवी शोएब मलिक और विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद को नहीं चुना गया है।
वहीं PSL में उम्दा प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी को बतौर रिजर्व खिलाड़ी मौका दिया है।
एक नजर डालते हैं टीम पर।
आसिफ अली और खुशदिल शाह
आसिफ अली और खुशदिल शाह को मिला मौका
आसिफ अली और खुशदिल शाह अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं। खुशदिल आखिरी बार इस साल फरवरी में पाकिस्तान के लिए खेले थे और आसिफ इस साल अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में खेले थे।
मुख्य चयनकर्ता मुहम्मद वसीम ने इन खिलाड़ियों के चयन पर कहा, "आसिफ और खुशदिल के प्रतिभा और कौशल पर कोई संदेह नहीं है। हमें विश्वास है कि वे मध्य-क्रम में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
आजम खान
आजम खान को मिला मौका, सरफराज हुए बाहर
टीम में चौंकाने वाला नाम आजम खान है, जिन्होंने अब तक तीन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में छह रन बनाए हैं। फिलहाल कैरिबियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले आजम ने 50 टी-20 मैचों में लगभग 150 के स्ट्राइक रेट से 982 रन बनाए हैं।
उन्हें बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम में जगह मिली है। दूसरी तरफ PCB ने अनुभवी सरफराज को नजरअंदाज किया है। सरफराज को हाल ही में वनडे टीम (न्यूजीलैंड के खिलाफ) से भी बाहर किया गया है।
जानकारी
ऐसी है पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), आसिफ अली, आजम खान, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी और सोहैब मकसूद। रिजर्व: उस्मान कादिर, फखर जमान और शाहनवाज दहानी।
टी-20 विश्व कप
भारत के खिलाफ अपने विश्व कप के अभियान की शुरुआत करेगा पाकिस्तान
टी-20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान को ग्रुप-2 में रखा गया है। पाकिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत के खिलाफ करेगा।
ऐसे में एक बार फिर दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के बीच ICC टूर्नामेंट में बड़ा मैच देखने को मिल सकेगा।
अब तक दोनों टीमें टी-20 विश्व कप में कुल पांच बार आपस में भिड़ चुकी हैं, जिसमें सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है।
जानकारी
पाकिस्तान की यही टीम इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगी
PCB ने यह भी बताया कि यही टीम घरेलू टी-20 सीरीज में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। 25 सितंबर से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पांच टी-20 खेले जाने हैं। वहीं 13 और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान-इंग्लैंड के बीच दो मैचों की टी-20 सीरीज होगी।