Page Loader
रणजी ट्रॉफी 2019-20: आंकड़ों से जानिए कैसा रहा यह सीजन

रणजी ट्रॉफी 2019-20: आंकड़ों से जानिए कैसा रहा यह सीजन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 14, 2020
02:38 pm

क्या है खबर?

बंगाल के खिलाफ रणजी ट्रॉफी फाइनल में पहली पारी में बढ़त लेने के बाद सौराष्ट्र ने पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब अपने नाम किया। पिछले आठ सीजनों में यह चौथा मौका था जब सौराष्ट्र रणजी ट्रॉफी का फाइनल खेल रही थी। बंगाल ने भी अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन पांचवें दिन 381 के स्कोर पर सिमट गई। मुकाबला ड्रॉ रहा और पहली पारी में बढ़त के आधार पर सौराष्ट्र ने खिताब अपने नाम किया। आइए इस सीजन के आंकड़े जानते हैं।

लेखा-जोखा

इस प्रकार सौराष्ट्र ने जीता रणजी ट्रॉफी फाइनल

पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 425 रन बनाए। अर्पित वसावड़ा ने 106 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं विश्वराज जड़ेजा, अवि बरोत और चेतेश्वर पुजारा ने अर्धशतक लगाए। बंगाल ने जवाब में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन पहली पारी में वे 44 रनों से पीछे रह गए। दूसरी पारी में सौराष्ट्र ने 105/4 का स्कोर बनाया और मुकाबला ड्रॉ रहा। सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट ने आखिरी दिन दो विकेट चटकाए और अपनी टीम को जीत दिलाई।

जम्मू-कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के लिए ऐतिहासिक रहा यह सीजन

जम्मू-कश्मीर ने टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की। उन्होंने पहली बार 2013-14 सीजन में क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। इससे पहले जम्मू-कश्मीर का इस टूर्नामेंट में बेस्ट प्रदर्शन 2000-01 में आया था जब उन्होंने उड़ीसा के खिलाफ प्री-क्वार्टर फाइनल खेला था। परवेज रसूल की कप्तानी वाली टीम ने 39 अंकों के साथ ग्रुप C को टॉप किया और अपने छह मुकाबले जीते।

गोवा

प्लेट डिवीजन से क्वार्टर फाइनल में पहुंची गोवा

पिछले सीजन गोवा को नौ मैचों में केवल एक जीत मिली थी और इसी कारण वे प्लेट डिवीजन में चले गए थे। 2019-20 सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और बिना कोई मुकाबला हारे अपने सात मैच जीते। गोवा ने मिज़ोरम को पारी और 211 रनो से हराया और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। हालांकि, बाद में उन्हें गुजरात के खिलाफ 464 रनों की करारी हार झेलनी पड़ी थी।

राहुल दलाल

एक रणजी सीजन में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने राहुल

अरुणांचल प्रदेश के बल्लेबाज राहुल दलाल के लिए यह सीजन अदभुत रहा। उन्होंने 17 पारियों में 95.71 की औसत के साथ 1,340 रन बनाए। हालांकि, राहुल ने वीवीएस लक्ष्मण के एक रणजी सीजन में बनाए गए सबसे ज़्यादा रनों के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका गंवाया। 1999-00 सीजन में लक्ष्मण ने 1,415 रन बनाए थे और अब राहुल एक रणजी सीजन में दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

सौराष्ट्र

69 सालों बाद सौराष्ट्र ने जीता पहला रणजी खिताब

सौराष्ट्र ने 69 सालों तक इंतजार करने के बाद अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता है। 1950-51 में पहली बार रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सौराष्ट्र का यह पहला खिताब जीतने वाले कैंपेन रहा है। सौराष्ट्र के लिए खिताब जीतने वाली आखिरी टीम वेस्टर्न इंडिया (1943-44) रही थी। पिछले सीजन सौराष्ट्र को विदर्भ के खिलाफ 78 रनों से हार मिली थी। 2012-13 और 2015-16 में उन्हें मुंबई के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी।

जयदेव उनादकट

एक रणजी सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने उनादकट

जयदेव उनादकट ने कर्नाटक ने डोड्डा गणेश (62) को पीछे छोड़ा और एक रणजी सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बने। एक रणजी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज आशुतोष अमन हैं जिन्होंने पिछले सीजन 68 विकेट लेकर महान भारतीय स्पिनर बिशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड तोड़ा था। 67 विकेट लेने वाले उनादकट एक रणजी सीजन में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को तोड़ने के काफी करीब थे।