न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट बोले- कोहली को दबाव में गलतियां करते देख अच्छा लगा
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी भारतीय कप्तान विराट कोहली का फ्लॉप शो जारी रहा।
कोहली की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने कहा कि कोहली जैसे विश्वस्तरीय बल्लेबाज़ को दबाव में आकर गलतियां करते देख काफी अच्छा लगा।
गौरतलब है कि कोहली दूसरे टेस्ट में क्रमश: 03 और 14 रन ही बना पाए। वहीं इससे पहले इस सीरीज़ के पहले टेस्ट में भी कोहली का बल्ला खामोश रहा था।
बयान
दबाव में कोहली को गलती करते देख अच्छा लगा- बोल्ट
दूसरे टेस्ट का खेल खत्म होने के बाद जब ट्रेंट बोल्ट से पूछा गया कि कोहली को खामोश रखने का राज़ क्या है? इसके जवाब में बोल्ट ने कहा, "कोहली दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं, इसमें कोई शक नहीं है। कोहली के खिलाफ टीम की रणनीति उन्हें रोक कर रखने की थी।"
उन्होंने आगे कहा, "निश्चित रूप से हमने कोहली के खिलाफ दबाव बनाने की कोशिश की। दबाव में कोहली को गलती करते देख काफी अच्छा लगा।"
प्रदर्शन
न्यूजीलैंड दौरे पर ऐसा रहा है कोहली का प्रदर्शन
उल्लेखनीय है कि कोहली का फ्लॉप शो सिर्फ टेस्ट सीरीज़ में ही नहीं बल्कि इस पूरे दौरे पर ही जारी रहा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज़ में कोहली ने 26.25 की औसत से 104 रन बनाए थे। वहीं तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में कोहली के बल्ले से 25.00 की औसत से सिर्फ 75 रन ही निकले थे।
वहीं टेस्ट सीरीज़ की चार पारियों में कोहली 9.50 की औसत से सिर्फ 38 रन ही बना सके हैं।
कारण
वीवीएस लक्ष्मण ने बताया क्यों न्यूजीलैंड में फेल हुए लक्ष्मण
स्टार स्पोर्ट्स के पोस्ट मैच कार्यक्रम में पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, "कोहली का एलबीडब्ल्यू आउट होना समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से उनका बैट नीचे आ रहा है, वो असली दिक्कत है। इस सीरीज़ में कोहली ने वही गलतियां की, जो वह 2014 में इंग्लैंड के खिलाफ कर रहे थे। खासकर जेम्स एंडरसन के खिलाफ।"
उन्होंने आगे कहा, "जैसे ही बॉल मूव हुआ, उनके बल्ले और गेंद के बीच संपर्क ही नहीं हुआ।"
गेंदबाज़ी
पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने कहा न्यूजीलैंड के गेंदबाज़ों की तारीफ होनी चाहिए
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर स्कॉट स्टाइरिस ने कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि जिस तरह काइस्टचर्च टेस्ट में दोनों पारियों में न्यूजीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ों ने कोहली को उट किया, उसे देखते हुए उनकी भी तारीफ करनी चाहिए।
स्टाइरिस ने कहा, "प्लानिंग और रणनीति के साथ काम करने के लिए न्यूजीलैंड को भी श्रेय देना चाहिए। स्टंप टू स्टंप, ऑफ स्टंप के बाहर, हवा में स्विंग और फिर स्टंप पर गेंद, इस तरह कोहली आउट हुए।"
भारत का इंग्लैंड दौरा
2014 इंग्लैंड दौरे पर भी इसी तरह फेल रहे थे विराट कोहली
2014 में इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट और पांच मैचों की वनडे सीरीज़ में कोहली इसी तरह फ्लॉप रहे थे।
इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज़ की 10 पारियों में कोहली सिर्फ 13.40 की औसत से 134 रन ही बना सके थे। टेस्ट सीरीज़ में कोहली को इंग्लैंड के गेंदबाज़ों ने अपनी स्विंग से खासा परेशान किया था।
वहीं वनडे सीरीज़ की चार पारियों में कोहली 18.00 की औसत से सिर्फ 54 रन ही बना सके थे।