न्यूजीलैंड बनाम भारत: दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन की सभी महत्वपूर्ण बातें
क्या है खबर?
क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे न्यूजीलैंड और भारत के बीच दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब प्रदर्शन जारी रहा।
पहली पारी में 242 रन बनाने वाली भारतीय टीम को उसके गेंदबाज़ों ने मैच में शानदार वापसी कराई थी, लेकिन बल्लेबाज़ों ने एक बार फिर निराशजनक प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन न्यूजीलैंड की टीम सिर्फ 235 रनों पर सिमट गई। इसके बाद भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 90 रनों पर छह विकेट गवां दिए।
दूसरा दिन
ऐसा रहा दूसरे टेस्ट का दूसरा दिन
पहले दिन का खेल खत्म होने तक बिना किसी नुकसान के 63 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड टीम दूसरे दिन भारत के तेज़ गेंदबाज़ों के सामने ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।
दूसरे दिन न्यूजीलैंड को पहला झटका तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने दिया। उमेश ने टॉम ब्लंडल (30) को पगबाधा आउट किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गवाए और पूरी टीम 235 रनों पर सिमट गई।
न्यूजीलैंड के लिए टॉम लाथम ने सर्वाधिक 52 रन बनाए।
साझेदारी
9वें विकेट के लिए हुई 51 रनों की साझेदारी
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के सामने बेबस दिख रही न्यूजीलैंड टीम ने एक समय 177 रनों पर अपने आठ विकेट गवां दिए थे, लेकिन इसके बाद 9वें विकेट के लिए काइल जैमीसन और नील वैगनर ने 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
जैमीसन ने 49 और वैगनर ने 21 रनों की उपयोगी पारियां खेली। कोहली की कप्तानी में भारत के सामने 9वें विकेट के लिए 10वीं बार पुछल्ले बल्लेबाज़ों ने 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की।
भारतीय गेंदबाज़ी
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने लिए सर्वाधिक विकेट
भारत के लिए मोहम्मद शमी ने 81 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। इसके साथ ही शमी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 180 विकेट भी हो गए।
शमी के अलावा तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने 22 ओवर में पांच मेडन के साथ 62 रन देकर तीन विकेट लिए। इस पारी में बुमराह की गेंदबाज़ी में पुरानी वाली धार दिखी।
वहीं रविंद्र जडेजा ने दो और तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव ने एक विकेट चटकाया।
दूसरी पारी
दूसरी पारी में भी जारी रहा भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब शो
पहली पारी में सात रनों की बढ़त लेने के बाद दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज़ों का खराब शो जारी रहा। दूसरे दिन मयंक अग्रवाल (03) और पृथ्वी शॉ (13) 26 रनों के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए।
इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इस सीरीज़ की चार पारियों में कोहली ने सिर्फ 9.50 की औसत से 38 रन बनाए हैं।
भारत ने आखिरी सेशन में छह विकेट गवा दिए।
जानकारी
दूसरी पारी में ट्रेंट बोल्ट ने चटकाए तीन विकेट
न्यूजीलैंड के लिए दूसरी पारी में तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए। वहीं दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 90/6 रन बनाए। भारत के लिए हनुमा विहारी (05) और ऋषभ पंत (01) क्रीज़ पर मौजूद हैं।