पहले वनडे में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराया, जानें मैच में बने रिकॉर्ड्स

साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में 74 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त भी बना ली। साउथ अफ्रीका ने पहले बललेबाज़ी करते हुए हेनरिक क्लासेन (123*) और डेविड मिलर (64) की शानदार पारियों की बदौलत 50 ओवर में 291 रन बनाए थे। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 45.1 ओवर में 217 रनों पर ढ़ेर हो गई। आइये जानें मैच में बने रिकॉर्ड।
इस मैच से वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू कर रहे साउथ अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ जानेमन मलान मैच की पहली गेंद पर ही ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क का शिकार बने। इसके साथ ही मलान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी हो गया। दरअसल, वनडे क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू मैच में मैच की पहली गेंद पर आउट होने वाले मलान विश्व के पहले बल्लेबाज़ बन गए। मलान को स्टार्क ने पगबाधा (LBW) आउट किया।
पहले खेलते हुए 48 रनों पर तीन विकेट गवां चुकी साउथ अफ्रीका के लिए पांचवें नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए हेनरिक क्लासेन ने 114 गेंदो में नाबाद 123 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी शतकीय पारी में क्लासेन ने सात चौके और तीन छक्के लगाए। वनडे क्रिकेट में क्लासेन का यह पहला शतक है। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी क्लासेन का यह पहला शतक ही है। क्लासेन की इस पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' का अवार्ड मिला।
डेविड मिलर ने 70 गेंदो में चार चौके और एक छक्के की मदद से 64 रनों की शानदार पारी खेली। वनडे क्रिकेट में मिलर का यह 14वां अर्धशतक है। इसके साथ ही मिलर ने क्लासेन (123*) के साथ पांचवें विकेट के लिए 149 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। वनडे में मिलर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब 19 पारियों में 673 रन हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 600+ रन बनाने वाले मिलर 15वें अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।
ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस ने 10 ओवर में 45 रन देकर तीन विकेट लिए। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में कमिंस के नाम 101 विकेट भी हो गए। कमिंस ने 62वीं पारी में यह कीर्तिमान अपने नाम किया। साथ ही कमिंस अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ 100 विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज़ भी बन गए। वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ कमिंस के नाम वनडे में अब 15 विकेट हो गए हैं।
292 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने तीन चौको की मदद से 76 रनों की शानदार पारी खेली। वनडे में स्मिथ का यह 25वां अर्धशतक है। ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने के मामले में स्मिथ ने अब कप्तान आरोन फिंच (24) को पीछे छोड़ दिया। समिथ (76) ने मार्नस लाबुशेन (41) के साथ तीसरे विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी भी की।
हेनरिक क्लासेन (123*) और डेविड मिलर (64) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 292 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने एक समय दो विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए, लेकिन लाबुशेन के आउट होते ही ऑस्ट्रेलियाई पारी लड़खड़ा गई और पूरी टीम 45.1 ओवर में 217 रनों पर ऑलआउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी नगिदी ने तीन और एनरिक नॉर्टजे व तबरेज़ शम्सी ने दो-दो विकेट चटकाए।