केन रिचर्डसन के बाद अब किवी पेसर लॉकी फर्ग्यूसन का कराया गया कोरोना टेस्ट
शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले के बाद गले में खराश की शिकायत करने वाले किवी पेसर लॉकी फर्ग्यूसन को आइशोलेशन में रखा गया है। दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले के बाद फर्ग्यूसन को टीम होटल में ही अलग करके रखा गया है और 24 घंटों के लिए उन्हें अलग रखा जाएगा। सावधानी के तौर पर उनका कोरोना टेस्ट भी कराया गया है।
फर्ग्यूसन को टीम होटल में किया गया है आइशोलेट- प्रवक्ता
न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रवक्ता ने बताया, 'स्वास्थ्य से जुड़े जो नियम बताए गए थे उनके मुताबिक लॉकी फर्ग्यूसन को अगले 24 घंटे के लिए टीम होटल में आइशोलेशन में रखा जाएगा। पहले वनडे की समाप्ति के बाद उन्होंने गले में खराश की शिकायत की थी।' प्रवक्ता ने यह भी बताया कि एक बार उनके टेस्ट के रिजल्ट आ जाएं और उनका इलाज हो जाए तो फिर वह टीम के साथ जुड़ सकते हैं।
चोट के बाद अच्छी नहीं रही फर्ग्यूसन की वापसी
दिसंबर 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले टेस्ट के पहले दिन ही फर्ग्यूसन चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्होंने वह सीरीज़ मिस करने के साथ ही अपने घर में भारत का पूरा दौरा भी मिस किया था। हालांकि, उन्होंने चोट से रिकवरी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम में जगह बनाई। वह अब तक अपने वनडे करियर में 47 मैचों में 69 विकेट ले चुके हैं।
इस प्रकार ऑस्ट्रेलिया ने जीता था पहला वनडे
ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज़ से पहले लगातार पांच वनडे गंवाए थे और बल्ले से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। ओपनर डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच के अर्धशतक लगाने की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258/7 का स्कोर बनाया। मार्नश लाबूशेन ने भी अर्धशतक लगाया तो वहीं न्यूजीलैंड के लिए ईश सोढ़ी ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में न्यूजीलैंड की पारी लड़खड़ा गई और वे केवल 187 रन पर ही सिमट गए।
रिचर्डसन का भी कराया गया था कोरोना टेस्ट
वनडे सीरीज़ शुरु होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन का भी कोरोना वायरस टेस्ट कराया गया था और उन्हें टीम से अलग कर दिया गया था। इसी हफ्ते वनडे टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका से लौटने वाले रिचर्डसन को भी फर्ग्यूसन जैसी ही समस्या थी। नियमों का पालन करते हुए रिचर्डसन को टीम से दूर रखा गया, लेकिन उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है।
कोरोना के कारण क्रिकेट के इन इवेंट्स पर पड़ा है असर
कोरोना वायरस के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इस सीजन के आयोजन की तिथि को 15 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इंग्लैंड ने अपनी श्रीलंका दौरा और भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो वनडे मैचों को रद्द कर दिया है। आज ही न्यूजीलैंड ने भी अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा रद्द करने का फैसला लिया है। पिछले 24 घंटे में ही ये सारे निर्णय लिए गए हैं।