फुटबॉल: 27-0 की रिकॉर्ड जीत के बावजूद निलंबित हुआ इस टीम का कोच, जानें कारण
इटली में एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक यूथ टीम के कोच मैसिमिलियानो रिकिनी को उनकी टीम की रिकॉर्ड तोड़ 27-0 की जीत के बावजूद सैक कर दिया गया। टुस्कानी के ग्रोसेटो क्षेत्र की अंडर-18 टीम इन्विक्टासाउरो ने मरीना काल्सियो के खिलाफ एकतरफा मुकाबले में भारी जीत हासिल की। हालांकि, वे जीत का जश्न मना ही रहे थे कि टीम के प्रेसीडेंट ने कोच को निलंबित कर दिया।
हारने वाली टीम ने जीतने वाली टीम पर लगाया अपमानित करने का आरोप
मैच खत्म होने के बाद मरीना के स्पोर्टिंग डॉयरेक्टर टिबेरियो प्राटेसी ने इन्विक्टासाउरो पर इस भारी जीत से उनकी टीम को अपमानित करने की शिकायत की थी। उन्होंने आगे कहा कि उनकी टीम चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही थी और इसी कारण उन्हें दोयम दर्जे की टीम उतारनी पड़ी थी जिसमें एक आउटफील्ड खिलाड़ी भी शामिल था। बाद में इन्विक्टासाउरो के एक रिप्रजेंटेटिव ने प्राटेसी को बुलाकर इस हार के लिए क्षमा मांगी थी।
इन्विक्टासाउरो के प्रेसीडेंट ने माना, विपक्षी टीम हुई थी अपमानित
इन्विक्टासाउरो के प्रेसीडेंट पाओलो ब्रोगेल्ली ने भी स्वीकार किया कि मरीना की टीम को अपमानित किया गया था। उन्होंने थोड़ी ही देर बाद अपना बयान जारी करते हुए कहा कि जूनियर टीम ने कोच मैसिमिलियानो रिकिनी से अलग होने का निर्णय लिया है। क्लब के स्टेटमेंट में कहा गया, "यूथ टीम फुटबॉल की वैल्यू ऐसी घटनाओं की विरोधात्मक है। विपक्षी टीम को हमेशा सम्मान दिया जाना चाहिए और आज ऐसा नहीं हो सका।"
मैं मरीना क्लब से मांफी मांगता हूं- ब्रोगेली
स्टेटमेंट के मुताबिक, "प्रेसीडेंट के नाते मैं मरीना से मांफी मांगता हूं। मैं घोषणा करता हूं कि हमारे डॉयरेक्टर्स ने कोच को निलंबित करने का निर्णय लिया है। हमारे कोचों को युवा खिलाड़ियों को तैयार करना है, लेकिन इससे पहले उन्हें शिक्षित भी करना है।"
किस तरह का रहा मुकाबला?
मुकाबला टेबल टॉपर्स इन्विक्टासाउरो और आखिरी स्थान पर मौजूद काल्सियो के बीच था। इन्विक्टासाउरो के एक खिलाड़ी ने अकेले सात गोल दाग दिए तो वहीं दो अन्य ने 6-6 गोल दागे। बाकी आठ गोल अन्य खिलाड़ियों द्वारा दागे गए।
फुटबॉल के कुछ हाई-स्कोरिंग मुकाबले
फुटबॉल में इससे पहले भी कई हाई-स्कोरिंग मुकाबले हो चुके हैं। एक नजर डालते हैं अब तक के कुछ सबसे हाई-स्कोरिंग मुकाबलों पर। प्रीस्टन नॉर्थ एंड ने हाइड यूनाइटेड को 1887 में 26-0 से हराया। विलारियाल ने नवाटा को 2009 में 27-0 से हराया। तहिती ने कुक आइसलैंड को 1971 में 30-0 से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने अमेरिकन समोआ को 2001 में 31-0 से हराया। अब्रोआथ ने बोन एकॉर्ड को 1885 में 36-0 से हराया।