आज ही के दिन मेसी को मिली थी 10 नंबर जर्सी, जानें जर्सी मिलने की कहानी
स्पैनिश फुटबॉल क्लब FC बार्सिलोना के लिए खेलने वाले अर्जेंटीनी फुटबॉलर लियोनल मेसी को आज के समय में कौन नहीं जानता है। मेसी लगातार 10 नंबर की जर्सी में खेलते हुए दिखते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि मेसी शुरुआत से 10 नंबर की जर्सी में नहीं खेल रहे हैं। आज ही के दिन 24 जुलाई, 2008 को फ्रेंडली मुकाबले में बार्सिलोना के लिए पहली बार मेसी ने 10 नंबर की जर्सी पहनी थी।
30 नंबर की जर्सी के साथ की थी मेसी ने शुरुआत
मेसी ने शुरुआत से ही दिखा दिया था कि वह बड़े प्लेयर बनने की क्षमता रखते हैं। 16 नवंबर, 2003 को पोर्तो के खिलाफ फ्रेंडली मुकाबले के दौरान 16 साल, 4 महीने और 23 दिन की उम्र में मेसी ने अपना फर्स्ट टीम डेब्यू किया था। मेसी मे बार्सिलोना बी के लिए खेलते हुए खेलते हुए सीनियर टीम में भी अपिएरेंस किए और इस दौरान उनका जर्सी नंबर 30 रहा।
19 नंबर की जर्सी में भी खेले हैं मेसी
सीनियर टीम में दो सीजन 30 नंबर की जर्सी में खेलने के बाद मेसी ने फर्स्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली थी। लेफ्ट बैक खिलाड़ी फर्नांडो नोवार्रो के जाने के बाद टीम में 19 नंबर की जर्सी खाली हो गई थी। युवा मेसी को 19 नंबर की शर्ट दे दी गई और फिर अगले दो सीजन तक मेसी 19 नंबर की शर्ट में खेलते दिखाई दिए।
रोनाल्डीनियो ने दिलाई 10 नंबर की शर्ट
ब्राज़ीलियन लेडेंज रोनाल्डीनियो और मेसी की दोस्ती काफी तगड़ी थी और डीनियो ने मेसी को अपना छोटा भाई मान लिया था। 2008 सीजन में जब रोनाल्डीनियो क्लब छोड़कर जाने लगे तो उन्होंने कहा था कि मेसी को उनकी 10 नंबर की शर्ट दी जाए। 1 मई, 2005 को रोनाल्डीनियो के असिस्ट पर ही मेसी ने बार्सिलोना के लिए अपना पहला गोल भी दागा था। 2008-09 सीजन से लेकर अब तक लगातार मेसी 10 नंबर की शर्ट में खेल रहे हैं।
काफी ज़्यादा है 10 नंबर की जर्सी का सम्मान
फुटबॉल में 10 नंबर की जर्सी का बेहद सम्मान होता है और अमूमन टीम के बेस्ट खिलाड़ी को 10 नंबर की जर्सी पहनने का मौका मिलता है। पेले और माराडोना जैसे महान खिलाड़ी इस नंबर की जर्सी को पहनकर खेल चुके हैं। वेन रूनी ने भी लंबे समय तक 10 नंबर की जर्सी में खेला है। मेन रूप से 10 नंबर में खेलने वाला खिलाड़ी अटैक में टीम की सहायता करता है।