निकोलस पेपे को आर्सनल ने क्लब रिकॉर्ड कीमत में किया साइन, जानें कौन है यह खिलाड़ी
प्रीमियर लीग क्लब आर्सनल ने इस सीजन के लिए एक नए खिलाड़ी को साइन किया है। फ्रेंच क्लब लिली से स्ट्राइकर निकोलस पेपे को साइन करने वाली आर्सनल ने गुरुवार को इसकी घोषणा की थी। गौरतलब है कि पेपे को आर्सनल ने अपने क्लब रिकॉर्ड फीस में साइन किया है। भले ही इस डील को गुप्त रखा जा रहा है, लेकिन ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक पेपे को 72 मिलियन पौंड में खरीदा गया है।
पेपे के लिए क्लब ने चुकाई रिकॉर्ड कीमत
पेपे को साइन करने के लिए आर्सनल ने 72 मिलियन पौंड खर्च किए और उन्हें अपने क्लब इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया। पिछले साल बोरुशिया डॉर्टमंड से पिएरे एमरिक औबामेयांग को खरीदने के लिए आर्सनल ने 56 मिलियन पौंड खर्च किए थे। इसके अलावा पेपे फिलहाल प्रीमियर लीग के सबसे महंगे अफ्रीकी खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने रियाद माहरेज को पीछे छोड़ दिया है।
गोलकीपर के रूप में की थी करियर की शुरुआत
फ्रांस में जन्में आइवरी कोस्ट के खिलाड़ी पेपे ने अपने करियर की शुरुआत एक गोलकीपर के रूप में की थी। 14 साल की उम्र तक वह अपनी लोकल साइड के लिए गोलकीपर के तौर पर खेलते थे। 2012-13 में उन्होंने आउटफील्ड प्लेयर के रूप में अपना प्रोफेशनल करियर शुरु किया और 2014 में उन्हें अपना प्रोफेशनल डेब्यू करने का मौका मिला। फ्रांस में कई टीमों केे लिए अच्छा खेलने के बाद 2017 में लिली ने उन्हें साइन किया।
अदभुत रहा था पिछला सीजन
पेपे ने पिछले सीजन लिगे-1 में लिली के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और उनके प्रदर्शन के कारण ही यूरोप के कई बड़े क्लब उन्हें खरीदने के बारे में सोच रहे थे। पिछले सीजन पेपे ने 22 गोल दागने के अलावा 11 असिस्ट भी किए और लिगे-1 में वह दूसरे सबसे ज़्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी रहे। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें कई बड़े यूरोपियन क्लबों ने खरीदने की इच्छा जताई थी।