टेस्ट रैंकिंग: शानदार प्रदर्शन का मिला इनाम, टॉप-10 में पहुंचे शमी, मयंक भी टॉप-20 में शामिल
बांग्लादेश के खिलाफ खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला भारतीय टीम ने पारी और 130 रनों से अपने नाम किया था। बल्लेबाजी में भारत के लिए मयंक अग्रवाल ने दोहरा शतक लगाया तो वहीं, गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने सात विकेट झटके। लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे दोनों खिलाड़ियों को ताजा ICC रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है। शमी फिलहाल कपिल देव और जसप्रीत बुमराह के बाद तीसरी सबसे बेहतरीन रैंकिंग प्वााइंट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
शमी ने हासिल की करियर बेस्ट रैंकिंग
शमी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में भी कातिलाना गेंदबाजी की थी और बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उसे जारी रखा। फिलहाल 790 प्वाइंट्स के साथ शमी टॉप-10 रैंकिंग में सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। कपिल देव (877) और बुमराह (832) के बाद वह तीसरे सबसे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। इशांत शर्मा ने भी टॉप-20 में अपनी वापसी कर ली है।
टॉप-10 में पहुंचने के काफी करीब हैं अग्रवाल
मयंक अग्रवाल का भारत में सुनहरा सफर लगातार जारी है। भारत में अपने पहले टेस्ट मेें ही दोहरा शतक लगाकर मयंक ने अपने इरादे साफ कर दिए थे। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में भी दोहरा शतक लगाने का फायदा मयंक को मिला है और वह रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। फिलहाल 10वें स्थान पर मौजूद रोहित शर्मा का पीछा मयंक काफी तेजी के साथ कर रहे हैं।
ऑलराउंडर्स की लिस्ट में अश्विन को हुआ फायदा
भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में अपना 10वां स्थान बचाने में कामयाबी हासिल की है। इसके अलावा उन्हें ऑलराउंडर्स की लिस्ट में फायदा हुआ है जिसमें वह चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। पिछले कुछ समय से लगातार अच्छी बल्लेबाजी कर रहे रविंद्र जडेजा वर्तमान समय में दुनिया के दूसरे नंबर के टेस्ट ऑलराउंडर हैं। वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर टेस्ट में नंबर एक ऑलराउंडर हैं।
स्टेन ने बताया शमी को वर्तमान समय का बेस्ट गेंदबाज
वहीं, टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने मोहम्मद शमी को वर्तमान समय का बेस्ट गेंदबाज बताया है। दरअसल स्टेन बीते शनिवार को ट्विटर पर अपने फैंस के सवालों का जवाब दे रहे थे और उसी दौरान एक फैन ने सवाल किया कि वर्तमान समय का बेस्ट गेंदबाज कौन है। स्टेन ने जवाब देते हुए लिखा, "वर्तमान फॉर्म के साथ शमी दुनिया के बेस्ट गेंदबाज हैं।"