IPL 2023: DC ने RCB को 7 विकेट से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 50वें मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को 7 विकेट से हरा दिया। DC ने इस सीजन में पहली बार अपनी बल्लेबाजी ताकत दिखाते हुए जीत दर्ज की। इस जीत से टीम के 10 मैचों में 8 अंक हो गए और वह नौवें पायदान पर है। दूसरी ओर RCB 10 मैचों में 5वीं हार के बाद 5वें स्थान पर है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
मैच का लेखा-जोखा
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 181 रन बनाए थे। टीम की ओर से विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी DC टीम ने 16.4 ओवर में 3 विकेट खोकर 187 रन बनाते हुए जीत हासिल कर ली। टीम की ओर से फिलिप साल्ट ने सर्वाधिक 87 रन बनाए। RCB की ओर से हेजलवुड, कर्ण शर्मा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट लिए।
DC ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा
GT ने RCB के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही तेजी से रन बनाने पर ध्यान दिया। टीम ने 5 ओवर में ही बिना किसी नुकसान के 60 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए कप्तान डेविड वार्नर (22) और फिलिप साल्ट के बीच 31 गेंदों में 60 रनों की साझेदारी हुई। दूसरे विकेट के लिए साल्ट और मिचेल मार्श (26) के बीच 59 रनों की साझेदारी से टीम और मजबूत हुई।
साल्ट ने जड़ा दूसरा IPL अर्धशतक, बने 'प्लेयर ऑफ द मैच'
इस मुकाबले में DC के जीत के सबसे बड़े नायक सलामी बल्लेबाज साल्ट ही रहे। उन्होंने 193.33 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में तेजी से 87 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का दूसरा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 28 गेंद में पूरा किया था। साल्ट ने अब तक 5 IPL मैच खेले हैं। इस पारी के लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
पहले खेलते हुए ऐसी रही RCB की बल्लेबाजी
कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोहली ने पारी की शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 63 गेंदों में 82 रन जोड़े। बीच के ओवर्स में बल्लेबाज लड़खड़ाते हुए नजर आए। 82 के स्कोर पर टीम ने डु प्लेसिस (45) और ग्लेन मैक्सवेल (0) के विकेट गंवा दिए थे। तीसरे विकेट के लिए कोहली और महिपाल लोमरोर ने 55 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को फिर से खड़ा करते हुए सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
कोहली ने जमाया 50वां IPL अर्धशतक, इस सीजन का छठा
कोहली इस सीजन में शानदार लय को बरकरार रखते हुए शनिवार को फिर अर्धशतकीय पारी खेली। मौजूदा सीजन में यह उनका छठा अर्धशतक रहा। यह उनके IPL करियर का 50वां अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 42 गेंद में पूरा किया। इस मैच में उन्होंने 119.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 55 रन बनाए। उनकी यह पारी अपेक्षाकृत धीमी रही, इस पारी में उनके बल्ले से सिर्फ 5 चौके निकले।
लोमरोर ने जमाया IPL करियर का पहला अर्धशतक
लंबे समय से बड़ी पारी के लिए तरस रहे RCB के विस्फोटक बल्लेबाज लोमरोर का इंतजार आखिरकार पूरा हो गया। इस मैच में उन्होंने 186.21 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंद में 54* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 3 आसमानी छक्के भी जमाए। बाएं हाथ के बल्लेबाज लोमरोर के IPL करियर का पहला अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने 26 गेंद में ही पूरा कर लिया था।
IPL में 7,000 रनों का आंकड़ा छूने वाले पहले बल्लेबाज बने कोहली
स्टार बल्लेबाज कोहली ने इस मैच में अपने IPL करियर के 7,000 रन पूरे करते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की। कोहली इस मुकाम तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं। लीग में अब तक 7 बल्लेबाजों ने 5,000 से अधिक रन बनाए हैं। IPL में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में कोहली के बाद शिखर धवन (6,536), डेविड वार्नर (6,189), रोहित शर्मा (6,063), सुरेश रैना (5,528), एबी डिविलियर्स (5,162) और महेंद्र सिंह धोनी (5,054) हैं।
कोहली ने DC के खिलाफ पूरे किए 1,000 रन
कोहली ने DC के खिलाफ IPL में अपने 1,000 रन भी पूरे कर लिए। इस टीम के खिलाफ वह ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बने। कोहली के अलावा वार्नर दो टीमों के खिलाफ 1,000 से अधिक रन बना चुके हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ क्रमशः 1,075 और 1,005 रन बनाए हैं। धवन ने चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाफ 1,057 और रोहित शर्मा ने KKR के खिलाफ 1,040 रन बनाए हैं।
कोहली ने 9वीं बार सीजन में बनाए 400 प्लस रन
कोहली ने इस सीजन में 400 से अधिक रन बना लिए हैं। IPL में ये 9वां मौका है जब कोहली ने सीजन में 400 रनों का आंकड़ा पार किया है। धवन और रैना भी 9-9 बार ऐसा कर चुके हैं।