DC बनाम RCB: फिलिप साल्ट ने जमाया IPL करियर का दूसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के फिलिप साल्ट ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया है। यह उनके IPL करियर का दूसरा अर्धशतक रहा है। साल्ट ने कप्तान डेविड वार्नर (22) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी करके अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। आइए साल्ट की पारी और आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
ऐसी रही साल्ट की पारी
साल्ट ने पॉवरप्ले में मोहम्मद सिराज के ओवर में लगातार 2 छक्के और 1 चौका लगाकर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने 28 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने मिचेल मार्श और रिले रोसौव के साथ क्रमशः 59 और 52 रन की साझेदारी की। साल्ट 45 गेंद में 87 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। यह दिल्ली की ओर से दूसरा सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। पहले नंबर पर क्विंटन डिकॉक (108) है।
ऐसा रहा है साल्ट का IPL करियर
26 वर्षीय साल्ट ने इसी सीजन से ही अपने IPL करियर की शुरुआत की है। उन्होंने अब तक 5 मैच की 5 पारियों में करीब 30 की औसत और 177.65 की स्ट्राइक रेट के साथ 151 रन बना लिए हैं। इस प्रारूप में उनका उच्चतम स्कोर 87 रन का है जो इसी मैच में आया है। इससे पूर्व इस सीजन में उन्होंने SRH के खिलाफ भी 59 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी।
DC ने 7 विकेट से दर्ज की आसान जीत
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 181/4 का स्कोर बनाया। RCB से विराट कोहली (55) और महिपाल लोमरोर (54*) ने अर्धशतक लगाए। जवाब में DC ने साल्ट की 87 रन की पारी के दम पर लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल कर लिया है। उनके अलावा रिले रोसौव ने 22 गेंदों में नाबाद 35 रन का योगदान दिया। मौजूदा सीजन में यह DC की चौथी जीत है।