IPL 2023: LSG ने RR को 10 रन से हराया, मैच में ये बने रिकॉर्ड्स
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 26वें मुकाबले में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 10 रन से हरा दिया। RR की यह इस सीजन की दूसरी हार है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिनमें से 4 में जीत दर्ज की है। दूसरी ओर LSG टीम की यह 6 मैचों में चौथी जीत है और 2 में उसे हार झेलनी पड़ी है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
LSG ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे। टीम की ओर से काइल मेयर्स (51) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 155 रन का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी RR की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी और मैच हार गई। टीम की ओर से यशस्वी जायसवाल ने सबसे अधिक 44 रन बनाए। LSG की ओर से आवेश खान ने 3 विकेट लिए।
RR ने ऐसे किया लक्ष्य का पीछा, बटलर-जायसवाल अर्धशतक से चूके
घरेलू मैदान पर खेलते हुए RR ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दमदार शुरुआत की। पहले विकेट के लिए युवा यशस्वी जायसवाल (44) और जोस बटलर (44) के बीच 70 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई। कप्तान संजू सैमसन आज कुछ कमाल नहीं दिखा सके और 2 रन बनाकर रन आउट हो गए। RR की ओर से पांचवें विकेट के लिए रियान पराग (15) और देवदत्त पडिक्कल (26) के बीच 37 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई।
खुलकर नहीं खेल पाए LSG के बल्लेबाज
LSG की ओर से कप्तान केएल राहुल और मेयर्स पहले विकेट के लिए 65 गेंद में 82 रन जोड़ते हुए टीम को ठोस शुरुआत दी। हालांकि, दोनों की बल्लेबाजी उनकी शैली के विपरित काफी धीमी रही। जिससे टीम बड़े स्कोर तक नहीं पहुंच पाई। मध्यक्रम में आयुष बडोनी (1) और दीपक हूडा (2) के जल्दी आउट होने से टीम बैकफुट पर आ गई। पांचवें विकेट के लिए मार्कस स्टोइनिस (21) और निकोलस पूरन (28) ने 45 रन की साझेदारी निभाई।
ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुने गए स्टोइनिस
LSG के स्टोइनिस ने अंतिम ओवरों में 21 रन पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया और फिर 4 ओवर में 28 रन खर्च कर 2 विकेट लेते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
LSG के लिए मेयर्स का शानदार प्रदर्शन जारी, सीजन में तीसरा अर्धशतक जमाया
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज मेयर्स ने एक बार फिर जिम्मेदारीपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए महत्वपूर्ण पारी खेली। उन्होंने 121.43 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों में 51 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के भी जमाए। यह उनके IPL करियर का छठे मैच में तीसरा अर्धशतक रहा और इसे उन्होंने केवल 40 गेंदों में ही पूरा कर लिया। मेयर्स LSG की ओर से 7वें सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
ट्रेंट बोल्ट बने IPL में तीसरे सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज
कीवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट (11) इस मुकाबले में अहम उपलब्धि हासिल की। वह IPL में तीसरे सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस मामले में बोल्ट ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान (10) को पीछे छोड़ दिया। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (14) के नाम IPL में सबसे अधिक मेडन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड दर्ज है। सूची में दूसरे नंबर पर स्विंग के महारथी भुवनेश्वर कुमार (12) हैं।
अंक तालिका में दोनों टीमों की स्थिति
LSG जीत के बावजूद अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है। LSG और RR दोनों के ही 6 मैचों में 8-8 अंक हैं। बेहतर नेट रन रेट के चलते RR (+1.043) पहले नंबर पर है और LSG (+0.709) दूसरे नंबर बनी हुई है।