RR बनाम LSG: काइल मेयर्स ने IPL में लगाया तीसरा अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 के 26वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ अर्धशतक जमाया है। यह उनके IPL करियर का तीसरा अर्धशतक रहा, जिसे उन्होंने 40 गेंद में पूरा किया। टीम की शुरुआत बहुत धीमी रही। मेयर्स भी मैच में खूलकर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। वह 42 गेंद में 51 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिया। आइए उनकी पारी पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही मेयर्स की पारी
मेयर्स ने मैच में 4 चौके और 3 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 121.43 का रहा। केएल राहुल के साथ उन्होंने काफी धीमी शुरुआत की, राहुल 32 गेंद में 39 रन बनाकर आउट हुए। इस सीजन पहली बार मेयर्स ने आक्रमक क्रिकेट नहीं खेली, जिसके लिए वह जाने जाते हैं। 10.4 ओवर में मेयर्स ने राहुल के साथ 85 रन की साझेदारी निभाई। कप्तान राहुल ने 4 चौके और 1 छक्का लगाकर आउट हुए।
IPL 2023 में कैसा रहा है मेयर्स का प्रदर्शन?
मेयर्स इस सीजन क्विंटन डिकॉक की जगह खेल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अभी तक मौका नहीं मिला है। मेयर्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 154.23 की स्ट्राइक रेट और 36.50 की औसत से 219 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने 142 गेंद का सामना किया है और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन है। उन्होंने इस सीजन 17 चौके और 15 छक्के जमाए हैं। उन्होंने 1 कैच भी लपका है।
मेयर्स को पिछले साल नहीं मिला था मौका
मेयर्स ने IPL में पहला मुकाबला 1 अप्रैल, 2023 को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेला था। पिछले साल भी वह LSG की टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए मेयर्स ने 24 मैच खेले हैं और 21.91 की औसत और 135.77 की स्ट्राइक रेट से 219 रन बनाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 73 रन रहा है। उन्होंने इस दौरान 3 अर्धशतक लगाए हैं।