पहला टी-20: भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में मंगलवार को अंतिम गेंद तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 2 रन से हरा दिया। जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम इस मैच में युवा खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरी थी। भारत के लिए शुभमन गिल और शिवम मावी ने डेब्यू किया। एक नजर डालते हैं मैच में बने रिकॉर्ड्स पर।
भारत ने ऐसे जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए। भारत की ओर से दीपक हूडा (41*) टॉप रन स्कोरर के साथ प्लेयर ऑफ द मैच रहे। 163 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी श्रीलंका क्रिकेट टीम निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। टीम की ओर से कप्तान दासुन शनाका ने सर्वाधिक 45 रन बनाए। भारत की ओर से शिवम (4/22) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
शनाका का भारत के खिलाफ कमाल
शनाका (221) भारत के खिलाफ सर्वाधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले विश्व के चौथे कप्तान बने। इस सूची में उनसे आगे न्यूजीलैंड के केन विलियमसन (391), इयोन मोर्गन (296), ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच (276) हैं।
डेब्यू मैच में शिवम की कमाल गेंदबाजी
ये भारतीय गेंदबाजों के प्रदर्शन का कमाल ही रहा कि भारत औसत स्कोर के बावजूद मैच जीतने में कामयाब रहा। शिवम ने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार ओवर में 5.50 की इकॉनमी से 22 रन देकर चार विकेट लिए। इसके अलावा उमरान मलिक ने चार ओवर में 27 रन देकर दो विकेट लिए। हर्षल पटेल भी दो विकेट लेने में कामयाब रहे। हालांकि वे काफी महंगे (41 रन, 10.20 इकॉनमी) साबित हुए।
डेब्यू टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में किसी भारतीय का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
ये टी-20 अंतरराष्ट्रीय में किसी भी भारतीय गेंदबाज का डेब्यू मैच में तीसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। भारत की ओर से इस फॉर्मेट में डेब्यू मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बरिंदर सरेन (4/10, 2016) ने किया है। दूसरे नंबर पर प्रज्ञान ओझा (4/21, 2009) हैं।
भारत का शीर्ष और मध्यक्रम लड़खड़ाया
इस मुकाबले में भारत का शीर्ष क्रम और मध्यक्रम लड़खड़ाता हुआ नजर आया। डेब्यूटेंट गिल (7), विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (7) और संजू सैमसन (5) जल्दी आउट हो गए। ईशान किशन ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। ईशान ने 127 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में 37 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के भी जमाए।
हार्दिक के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि
हार्दिक पांड्या टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (पुरुष) में पारी का पहला ओवर फेंकने वाले पहले भारतीय कप्तान बने। उनसे पहले कपिल देव, लाला अमरनाथ, अनिल कुंबले और जसप्रीत बुमराह अन्य फॉर्मेट में यह कारनामा कर चुके हैं।
हूडा-अक्षर ने बचाई भारत की लाज
भारत इस मुकाबले में लड़ने लायक स्कोर तक पहुंच सकी इसका श्रेय दीपक हूडा और अक्षर पटेल को जाता है। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 35 गेंदों में 68* रनों की साझेदारी ने भारत को मजबूती दी। हूडा ने 178 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 41* रन बनाए। अक्षर ने 20 गेंदों में नाबाद 31* रन बनाते हुए अच्छा साथ दिया। हार्दिक 29 रन बनाकर आउट हुए।
हूडा-अक्षर की जोड़ी ने बनाया रिकॉर्ड
भारत की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हूडा और अक्षर की जोड़ी छठे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी (68*) कायम करने वाले जोड़ी बन गई है। इस सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली और हार्दिक की जोड़ी है, जिन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में छठे विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की थी। तीसरे नंबर पर महेंद्र सिंह धोनी और यूसुफ पठान की जोड़ी (63* रन, बनाम इंग्लैंड 2009) है।
तीसरी बार 6 और 7 नंबर के भारतीय बल्लेबाजों ने बनाए 30 से अधिक रन
टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ये तीसरा अवसर रहा जब नंबर छह और सात पर बल्लेबाजी करते हुए दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने एक ही मैच में 30 से अधिक के स्कोर किए। इससे पूर्व भारत की ओर से केवल दो बार ये कारनामा हुआ है। पहला 2009 में तब धोनी और यूसुफ ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा किया था। दूसरी बार 2012 में धोनी और सुरेश रैना ने इंग्लैंड के खिलाफ ही ये कारनामा किया था।
मैच में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
हार्दिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की ओर से आठवें सबसे ज्यादा रन (1,189) बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह (1,177) को पीछे छोड़ा। तेज गेंदबाज हर्षल (29) भारत की ओर से इस फॉर्मेट में 12वें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने युवराज (28) को पीछे छोड़ा। श्रीलंकाई ऑलराउंडर हसरंगा इस फॉर्मेट में युजवेंद्र चहल के साथ संयुक्त रूप से 13वें सबसे अधिक विकेट (87) लेने वाले गेंदबाज बने।