WWE: जानिए रॉयल रंबल का पूरा इतिहास और इससे जुड़े अदभुत रिकॉर्ड्स
26 जनवरी (भारत में 27 जनवरी) को WWE अपने इस साल के पहले बड़े पीपीवी रॉयल रंबल का आयोजन करेगा। इस पीपीवी का WWE कैलेंडर में बड़ा महत्व है क्योंकि इससे ही साल के सबसे बड़े पीपीवी रेसलमेनिया के लिए माहौल तैयार किया जाता है। रॉयल रंबल का यह 33वां संस्करण होगा। इस साल के रॉयल रंबल से पहले आपको बताते हैं इस पीपीवी का पूरा इतिहास और महत्व।
1988 में हुई थी रंबल की शुरुआत
रॉयल रंबल का नाम इसमें होने वाले रंबल मुकाबले के आधार पर रखा गया है। इसकी शुरुआत 1988 में पैट पैटरसन ने की थी और उसके बाद से इसे हर साल जनवरी में आयोजित किया जाता है। इस पीपीवी के पहले संस्करण को USA नेटवर्स पर टेलीविजन स्पेशल के रूप में दिखाया गया था, लेकिन इसके बाद से इसे पे-पर-व्यू पर दिखाया जा रहा है।
बैटल रॉयल होता है इस इवेंट का मुख्य आकर्षण
रॉयल रंबल का मुख्य आकर्षण इस पर होने वाला बैटल रॉयल होता है जिसमें 30 रेसलर्स हिस्सा लेते हैं। मुकाबले में हर डेढ़ मिनट पर एक रेसलर की एंट्री होती है और हर रेसलर दूसरे को रिंग के बाहर निकालने की कोशिश करता है। जो भी रेसलर रस्सी के ऊपर से रिंग के बाहर फेंक दिया जाता है और उसके दोनों पैर जमीन पर पड़ जाते हैं वह एलिमिनेट हो जाता है।
दो साल पहले शुरु हुआ महिलाओं का रॉयल रंबल
पिछले कुछ सालों में WWE ने महिला रेसलर्स के लिए काफी काम किया है और इसकी शुरुआत रॉयल रंबल से हुई थी। 2018 में पहली बार ऐसा हुआ था कि महिलाओं के लिए 30 महिला रेसलर्स वाले बैटल रॉयल का आयोजन कराया गया था। 2019 में लाना चोटिल हो गई थीं और उनकी जगह बैकी लिंच ने रिंग में एंट्री ली थी तो वहीं नाया जैक्स पुरुषों के रॉयल रंबल में पहुंच गई थीं।
रंबल जीतकर रेसलमेनिया पर वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच हासिल करते हैं रेसलर
रॉयल रंबल में जीतने वाले रेसलर को रेसलमेनिया पर अपने मन का वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच मांगने का अधिकार होता है।इसके बाद वह रेसलमेनिया में वर्ल्ड चैंपियनशिप मुकाबला लड़कर टाइटल हासिल कर सकता है।
रॉयल रंबल से जुड़े कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड
25 साल की उम्र में रॉयल रंबल जीतने वाले ब्रॉक लेसनर सबसे कम उम्र में इसे जीतने वाले रेसलर हैं। ब्रॉन स्ट्रोमैन के नाम एक रॉयल रंबल में सबसे ज़्यादा 13 रेसलर्स को एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड है। रॉयल रंबल को तीन बार जीतने वाले स्टोन कोल्ड इकलौते रेसलर हैं। डेनियल ब्रायन के नाम सबसे ज़्यादा समय (एक घंटा, 16 मिनट) बिताने के बावजूद हार झेलने का रिकॉर्ड दर्ज है।