जैवलिन थ्रोवर से बेसबाल खिलाड़ी और अब हैं WWE सुपरस्टार, जानें रिंकू की संघर्ष भरी कहानी
उत्तर प्रदेश के भदोही में जन्में रिंकू सिंह राजपूत फिलहाल WWE के NXT ब्रांड पर परफॉर्म कर रहे हैं। NXT पर परफॉर्म करने वाले रिंकू कुछ चुनिंदा भारतीय रेसलर्स में से एक हैं और वह लगातार वहां पर धमाल मचा रहे हैं। हालांकि, बेहद कम लोगों को पता होगा कि प्रोफेशनल रेसलर बनने से पहले रिंकू अन्य खेलों मेें भी धमाल मचा चुके हैं। जानिए कैसे बेहद गरीब परिवार में पैदा होने के बावजूद वह WWE सुपरस्टार बने हैं।
बेहद गरीबी में बीता था बचपन
रिंकू का बचपन बेहद गरीबी में बीता था। उनके पिता ट्रक ड्राइवर थे और उनका परिवार एक कमरे के मकान में रहता था। मकान में रिंकू के अलावा उनके आठ भाई-बहन और उनके माता-पिता भी रहते थे। हालांकि, बचपन से ही रिंकू ने गरीबी को मात दिया और जैवलिन थ्रो करने लगे। रिंकू जूनियर नेशनल में जैवलिन थ्रो में मेडल भी जीते थे।
2008 में एक टीवी रियलिटी शो ने बदली जिंदगी
2008 में रिंकू ने द मिलियन डॉल ऑर्म नामक एक इंडियन टीवी रियलिटी शो में हिस्सा लिया। इस शो को अमेरिकन स्पोर्ट्स एजेंट द्वारा लाया गया था और वे उस व्यक्ति की खोज करना चाहते थे जो सबसे सटीक और सबसे तेज बेसबाल फेंकने में सक्षम हो। बेसबाल के बारे में कोई जानकारी हुए बिना रिंकू ने 35,000 से ज़्यादा लोगों को पछाड़ते हुए प्रतियोगिता जीती और ईनाम के रूप में एक लाख डॉलर हासिल किए।
बेसबाल ने दिलाया अमेरिका का टिकट
बेसबाल प्रतियोगिता जीतने के बाद रिंकू को अमेरिका जाने का मौका मिला और वहां उन्होंने सबसे बेहतरीन पिचर कोच टॉम हाउस के अंडर ट्रेनिंग शुरु की। लगभग 148 किमी प्रति घंटा की स्पीड से पिच करके सिंह ने मेजर लीग बेसबाल की टीमों को प्रभावित किया। रिंकू के साथ ही दिनेश पटेल भी अमेरिका गए थे और दोनों ही मेजर लीग बेसबाल में कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले पहले भारतीय बने थे।
सिंह नेे लंबे समय तक बेसबाल खेला
4 जुलाई, 2009 को सिंह मेजर लीग बेसबाल में खेलने वाले पहले भारतीय बने और 13 जुुलाई, 2009 को उन्होंने अपना पहला प्रोफेशनल बेसबाल मैच जीता। 24 मई, 2010 को एक कार्यक्रम के तहत उनकी मुलाकात उस समय के प्रेसीडेंट बराक ओबामा से भी हुई थी। 2013 से लेकर 2015 तक उन्हें लगातार तीन साल तक चोट के कारण मैदान से दूर रहना पड़ा।
2018 में पहुंचे WWE
चोट के कारण लगातार बेसबाल से दूर रहने वाले सिंह ने WWE में आने का निर्णय लिया। 13 जनवरी, 2018 को उन्होंने WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और प्रोफेशनल रेसलिंग की ट्रेनिंग लेने लगे। इसके बाद 31 मई, 2018 को उन्होंने अपना NXT डेब्यू किया जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन जल्द ही उन्होंने NXT में अपनी पहली जीत हासिल की।