LOADING...
WWE: 'द एनिमल' बटिस्टा द्वारा लड़े गए पांच सबसे बेहतरीन मुकाबले, देखें वीडियो

WWE: 'द एनिमल' बटिस्टा द्वारा लड़े गए पांच सबसे बेहतरीन मुकाबले, देखें वीडियो

लेखन Neeraj Pandey
Oct 01, 2019
05:38 pm

क्या है खबर?

WWE में बटिस्टा का करियर शानदार रहा है और उन्होंने खूब सफलता हासिल की है। एवॉल्यूशन के समय की बात करें या फिर रेसलमेनिया 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़े अदभुत मुकाबले की, बटिस्टा ने कंपनी के लिए कई शानदार मुकाबले लड़े हैं। हालांकि, द एनिमल द्वारा लड़े पांच मैचों के बारे में शायद कम ही लोग जानते होंगे। देखें बटिस्टा के पांच दुर्लभ मुकाबलों के वीडियो।

बटिस्टा बनाम द ग्रेट खली

खली के साथ 'पंजाबी प्रिजन' मुकाबला

2007 में बटिस्टा ने Unforgiven पर द ग्रेट खली को हराकर अपनी तीसरी वर्ल्ड चैंपियनशिप जीती थी। खली ने पंजाबी प्रिजन मुकाबले के लिए बटिस्टा को चैलेंज किया और दोनों रेसलर्स 20 फीट ऊंचाई वाले प्रिजन के अंदर फाइट के लिए पहुंच गए। खली ने बटिस्टा को बुरी तरह मारा, लेकिन फिर द एनिमल ने फुर्ती दिखाई और खली से पहले प्रिजन से बाहर निकलकर अपने टाइटल को रिटेन किया।

बटिस्टा बनाम शॉन माइकल्स

माइकल्स के साथ 'स्ट्रेचर' मुकाबला

2008 बैकलैश पर बटिस्टा और शॉन माइकल्स का मुकाबला हुआ जिसमें माइकल्स ने चोट लगने का नाटक किया और फिर बटिस्टा पर हमला करके मुकाबला जीत लिया। इसके बाद वन नाइट स्टैंड पर बटिस्टा ने माइकल्स के साथ अपना हिसाब बराबर करने का निर्णय लिया। बटिस्टा ने माइकल्स की जमकर पिटाई की और उन्हें चित करके स्ट्रेचर पर लादकर बैकस्टेज के लिए रवाना कर दिया।

Advertisement

बटिस्टा & अंडरटेकर बनाम सीना & माइकल्स

अंडरटेकर के साथ टीम बनाकर माइकल्स और सीना से भिड़े बटिस्टा

2007 में रॉ के एक एपिसोड पर जॉन सीना, शॉन माइकल्स, अंडरटेकर और बटिस्टा की टीम का सामना एमवीपी, एज, रैंडी ऑर्टन और मिस्टर केनेडी की टीम से हुआ। मुकाबला बटिस्टा की टीम जीती, लेकिन मुकाबला खत्म होते ही अंडरटेकर ने माइकल्स और बटिस्टा ने सीना पर हमला कर दिया। इसके बाद नो वे आउट पर अंडरटेकर और बटिस्टा की टीम का मुकाबला सीना और माइकल्स की टीम से हुआ।

Advertisement

बटिस्टा बनाम शीमस

वापसी पर शीमस के साथ हुआ घमासान

2014 में कंपनी में वापसी करने के बाद बटिस्टा ने कई मुकाबले लड़े थे और उनमें सबसे कठिन मुकाबला शीमस के खिलाफ रहा। पहले तो बटिस्टा ने शीमस को नो डिस्क्वालिफिकेशन मुकाबले में स्टील चेयर से मारा और फिर दोनों के बीच एक महीने बाद एक और मुकाबला हुआ। अगले महीने वाले मुकाबले में बटिस्टा ने जीत तो हासिल की, लेकिन इसके लिए उन्हें काफी मेहनत करनी पड़ी थी।

बटिस्टा बनाम सिल्वान ग्रिनियर

बटिस्टा ने की सैंटा क्लॉज की पिटाई

2006 की शुरुआत में ही बटिस्टा को चोट के कारण अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था, लेकिन उन्होंने वापसी करते ही सर्वाइवर सीरीज पर अपना टाइटल वापस हासिल कर लिया था। स्मैकडाउन के एक एपिसोड में बटिस्टा पर एक सैंटा क्लॉज ने हमला किया और फिर टेडी लॉन्ग ने बटिस्टा को उस सैंटा के साथ मुकाबला लड़ने की अनुमति दी। बटिस्टा ने सैंटा बने सिल्वान ग्रिनियर की तबीयत से धुनाई की।

Advertisement