
WWE में बहुत ही कम देखने को मिलते हैं इन तरीकों के मैच
क्या है खबर?
WWE लगातार अपने कॉन्सेप्ट में बदलाव करती रहती है और दर्शकों को कुछ नया देने की कोशिश करती है।
कई पीपीवी और कई तरह के मैच कराए जाते हैं। कुछ स्पेशल तरीके के मैचों को बड़े पीपीवी के लिए बचाया जाता है।
कुछ मुकाबले ऐसे हैं जो साल में एक बार या फिर कई सालों में एक ही बार होते हैं।
एक नजर उन मैचों पर जो WWE शायद ही कभी कराती है।
#1
टोर्नाडो टैग टीम मैच
हेल इन ए सेल पीपीवी में रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन की टीम ने एरिक रोवान और ल्यूक हार्पर के खिलाफ टोर्नाडो टैग टीम मैच में हिस्सा लिया।
इस तरह के मैच में सभी रेसलर्स एकसाथ रिंग में लड़ते हैं।
हालांकि, इस मैच से पहले किसी ने नहीं सोचा था कि कंपनी इस तरह के मैच कराएगी।
WWE टैग टीम मुकाबलों पर ध्यान नहीं देती और यह काफी शर्मनाक बात है क्योंकि कंपनी के पास कई शानदार रेसलर्स मौजूद हैं।
#2
हेयर बनाम हेयर मैच
भले ही कुछ लोग इस बात का दावा करेंगे कि यह एक मैच की बजाय भद्दगी है, लेकिन फिर भी यह काफी मशहूर हुआ था।
डोनाल्ड ट्रंप और बॉबी लैश्ले द्वारा विंस मैकमैहन को बीच रिंग में बैठाकर गंजा किया जाना काफी बड़ी तस्वीर थी।
कई बार ऐसा हुआ है कि रिंग में रेसलर्स के बाल काटे गए और लोगों ने इसका लुत्फ लिया, लेकिन कंपनी इस तरह के मैच नहीं करा रही है।
#3
कब्र में दफना देने वाला मैच
द अंडरटेकर का स्पेशल जिंदा दफना देने वाला मैच उनके लिए कुछ शानदार फ्यूड की समाप्ति करने के लिए किया जाता था।
शेन मैकमैहन और अपने स्टोरी वाले भाई केन के खिलाफ अंडरटेकर ने इन मुकाबलों का सही तरीके से इस्तेमाल किया था।
2010 में ब्रैगिंग राइट्स पीपीवी के दौरान इस मुकाबले में अंडरटेकर के खिलाफ केन और शेन मैकमैहन उतरे थे जिसमें केन ने जीत हासिल की थी।
#4
विपक्षी को घुटने टेकने पर मजबूर करने वाला 'I Quit' मैच
'I Quit' मैच सबसे ज़्यादा बर्बरता वाला मैच होता है क्योंकि इसमें विपक्षी को हराने के लिए उसे घुटने टेकने पर मजबूर करना होता है।
पहले के समय में जॉन सीना, बटिस्टा, रैंडी ऑर्टन और रे मिस्टीरियो जैसे रेसलर्स ने 'I Quit' मुकाबले लड़े हैं।
इन मुकाबलों को काफी ज़्यादा पसंद किया गया था, लेकिन फिलहाल कंपनी बर्बरता कम करना चाहती है, इसलिए भी इन मैचों का आयोजन नहीं कराया जा रहा।