WWE: पांच रेसलर्स जिनसे डरते थे अन्य रेसलर्स
रेसलिंग जगत में ऐसे तो कई रेसलर्स हैं जिनसे लोग डरते हैं और वह चाहे कैरेक्टर में हों या फिर कैरेक्टर के बाहर, लोग उनका सामना नहीं करना चाहते हैं। हालांकि, ऐसे रेसलर्स के बारे में बेहद कम लोग जानते होंगे जिनसे साथी रेसलर ही डरते थे और उनका सामना करने से कतराते थे। एक नजर पांच रेसलर्स पर जिनसे अन्य रेसलर्स भयभीत होते थे।
एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की नाक काट लेने वाला रेसलर
रेसलिंग सर्किल में मेंज की कहानियां काफी शानदार हैं। यह व्यक्ति केवल मजबूत ही नहीं था बल्कि उसने मजबूती साबित करने का हर लेवल पार किया था। उनकी कहानियों में सबसे मशहूर कहानी है पुलिसवालों द्वारा हथकड़ी लगाया जाना और फिर उस हथकड़ी को तोड़ लेना। इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति की नाक भी काट ली थी क्योंकि उसने रेसलिंग को फेक कहने की कोशिश की थी।
गुस्सा आने के बाद विकराल रूप धरने वाले रेसलर
जब एक व्यक्ति 7 फीट लंबा और उसी हिसाब से चौड़ा हो तो वह जो चाहे कर सकता है और शायद कोई उसे रोक नहीं पाए। ज़्यादातर समय के लिए आंद्रे काफी अच्छे व्यक्ति थे, लेकिन यदि एक बार उनका सिर घूम गया तो फिर अन्य लोगों को इसका भुगतान भरना पड़ता था। भले ही बहुत से लोगों ने आंद्रे के कैरेक्टर को प्यार किया, लेकिन ज़्यादातर लोग रिंग में उनका सामना करने से डरते थे।
नापसंद लोगों के खिलाफ बेहद खतरनाक रेसलर
वास्तविक जिंदगी में अधिकतर समय ब्रोडी उस तरह के उत्पाती नहीं थे जैसा कि वह अपने कैरेक्टर में दिखते थे। हालांकि, जब वास्तव में ब्रोडी पर सनक सवार होता था तो उनसे खतरनाक शायद ही दूसरा कोई हो। उन्हें जो लोग पसंद नहीं थे उनके खिलाफ रिंग में उनका गैरजिम्मेदाराना रवैया सबको पता था। अपने करियर में उन्होंने कई लोगों के खिलाफ बेहद खतरनाक फाइट लड़ी थी।
तगड़ी पिटाई करने वाली जोड़ी
1983 में जब रोड वारियर्स ने शुरुआत की थी तब वे रेसलिंग में कुछ खास नहीं थे। मेकअप करके और लेदर के आउटफिट पहनने वाले इन दो बड़े लोगों ने अन्य रेसलर्स को काफी ज़्यादा डराया था। ऐसा इसलिए होता था क्योंकि उन्होंने खुद को मजबूत दिखाया था और हर रेसलिंग मैच को फाइट के तौर पर लिया था। जॉबर्स को द वारियर्स का सामना करने में काफी डर लगता था क्योंकि उन्हें तगड़ी पिटाई का सामना करना पड़ता था।
पेंसिल से घोपने वाला रेसलर
एड फरहत ने एक्स्ट्रीम रेसलिंग का वास्तव में जन्म किया था। 1960 से लेकर 1970 के दशक तक रेसलिंग मैग्जीन्स में द शेख की फोटो लगातार छपती रहती थी। वह उन पहले लोगों में से थे जिसने फायरबाल बैक का उपयोग किया था जबकि बेहद कम लोगों को पता था कि इससे खुद को कैसे बचाना है। वह लोगों को पेंसिल से घोपते थे और किसी को नहीं पता होता था कि आगे क्या होने वाला है।