WWE में भाईयों की ये पांच जोड़ियां रही हैं बेहद फ्लॉप
क्या है खबर?
WWE दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे मशहूर रेसलिंग प्रमोशन कंपनी है।
कंपनी ने हमेशा बेस्ट रेसलर्स को अपने यहां लाने का प्रयास किया है और उन्होंने कई रेसलर भाईयों की जोड़ियों को भी मौका दिया है।
WWE में हार्डी ब्रदर्स की तरह हर भाईयों की जोड़ी सफल नहीं रह सकी है।
एक नजर डालते हैं WWE में असफल रहने वाली पांच भाईयों की जोड़ियों पर।
#1
कर्ट एंगल और एरिक एंगल
कर्ट एंगल WWE के सबसे महान रेसलर्स में से एक हैं, लेकिन उनके बड़े भाई एरिक एंगल उतनी सफलता हासिल नहीं कर सके।
2000 से लेकर 2003 तक एरिक ने WWE के लिए काम किया और कर्ट के साथ कई स्टोरीलाइंस का हिस्सा भी रहे।
हालांकि, उन्हें सफलता हासिल करते नहीं देखकर रिलीज कर दिया गया और वह इंडिपेंडेंट सर्किट में चले गए।
कर्ट लगातार सफलता हाासिल करते रहे और अभी इसी साल रिटायर हुए हैं।
#2
रॉन हैरिस और डॉन हैरिस
रॉन और डॉन हैरिस नामक जुड़वा भाईयों को रेसलिंग में जो भी रोल दिए गए वे उन सभी में फेल साबित हुए।
वास्तविक रूप से WWE ने उन्हें ब्लू ब्रदर्स के रूप में इस्तेमाल किया, लेकिन वे कभी भी आगे नहीं जा सके।
D.O.A फैक्शन का हिस्सा बनाकर उन्हें गंजे और क्लीन शेव अवतार में लाया गया, लेकिन वे लगातार फ्लॉप होते रहे।
कंपनी ने अंत में उन्हें रिलीज करने का निर्णय लिया।
#3
माइक शेन और टॉड शेन
WWE ने माइक और टॉड शेन नामक जुड़वा भाईयों को टॉप टैग टीम के रूप में साइन किया था।
कंपनी में आने के बाद उन्हें जिमिनी टैग टीम के रूप में जाना गया।
कमजोर गिमिक और घटिया मैचों के कारण जिमिनी कभी भी अपने आप को अच्छी स्थिति में नहीं ला सकी।
रिंग में दोनों ही भाईयों के पास अच्छा टैलेंट नहीं था। कंपनी ने काफी जल्दी धैर्य खो दिया और उन्हें रिलीज कर दिया गया।
#4
रिकिशी और सैम
1983 में सैम ने WWE में अपनी प्रोफेशनल रेसलिंग डेब्यू की थी और उनके भाई रिकिशी 1992 में WWF में आए।
रिकिशी ने तो WWF में काफी सफलता हासिल की और उन्हें उस समय का बेस्ट समोअन रेसलर माना जाता था।
हालांकि, सैम के लिए WWF करियर काफी निराशाजनक रहा और लगभग पांच साल वहां बिताने के बावजूद वह कुछ खास हासिल नहीं कर सके।
#5
कार्लितो और प्रीमो
WWE ज्वाइन करते समय कार्लितो और प्रीमो ने कोलोन फैमिली को रिप्रजेंट किया था।
सिंगल प्रतिभागी के तौर पर परफॉर्म करते हुए कार्लितो ने अच्छी सफलता हासिल की थी।
प्रीमो के कंपनी में आने के बाद दोनों भाईयों को टैग टीम के रूप में लाया गया और यह कार्लितो का WWE में अंत साबित हुआ।
उन्होंने साथ में अच्छा काम किया, लेकिन फैंस को वे बिल्कुल पसंद नहीं आए।