मुख्य चयनकर्ता पद के लिए अजीत अगरकर ने किया आवेदन, रेस में चल रहे सबसे आगे
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बाद बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) ने इसके लिए आवेदन मंगाने शुुरु कर दिए हैं। लक्ष्मण शिवरामाकृष्णन, राजेश चौहान और अमय खुसारिया के बाद अब पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने भी इसके लिए आवेदन भेजा है। अगरकर के आवेदन करने के बाद से उन्हें चेयरमैन पद के लिए सबसे उपयुक्त माना जा रहा है।
अगरकर के आने के बाद रोमांचक हुई रेस- BCCI ऑफिशियल
कल तक ऐसा माना जा रहा था कि शिवरामाकृष्णन चेयरमैन पद के लिए चुने जा सकते हैं, लेकिन अगरकर के इस रेस में शामिल होने के बाद चीजें काफी बदल गई हैं। एक BCCI ऑफिशियल ने कहा, "अजीत ने आवेदन करने से पहले काफी विचार किया होगा। जिन लोगों ने सोचा था कि शिवा को इस पद के लिए चुन लिया जाएगा उन्हें फिर से सोचने की जरूरत है।"
आवेदन करने वाले अगरकर सबसे हाई-प्रोफाइल व्यक्ति
वर्तमान समय में चीफ सिलेक्टर और एक अन्य चयनकर्ता पद के लिए आवेदन करने वाले लोगों में अगरकर सबसे हाई-प्रोफाइल व्यक्ति हैं। अगरकर ने भारत के लिए 26 टेस्ट, 191 वनडे और तीन टी-20 मैच खेले हैं और कुल 349 इंटरनेशनल विकेट हासिल किए हैं। 288 विकेट लेने वाले अगरकर भारत के लिए तीसरे सबसे ज़्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। 1998 से 2009 तक वह सबसे तेज (23 मैच) 50 वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।
मुंबई सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन रह चुके हैं अगरकर
अगरकर के पास ज़्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के अलावा चेयरमैन का पद संभालने का भी अनुभव है। वह मुंबई सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन रह चुके हैं। उन्होंने 2013 में क्रिकेट को अलविदा कहा था।
मुंबई से दो सिलेक्टर्स लेगी BCCI?
वेस्ट जोन के जतिन परांजपे का कार्यकाल एक साल का बचा हुआ है और ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या BCCI मुंबई से दो सिलेक्टर्स रखने का मन बनाता है या नहीं। हालांकि, एक BCCI ऑफिशियल के मुताबिक सौरव गांगुली ने पहले दिन से ही पारदर्शिता की बात कही थी। उन्होंने समझाया, "यदि दिल और इरादा सही है तो फिर जोनल सिस्टम को फॉलो करने की परंपरा क्यों निभाना?"
भरी जानी है प्रसाद और खोड़ा की जगह
मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और चयनकर्ता गगन खोड़ा को पिछले साल दिसंबर में ही कार्यकाल खत्म होने के बावजूद न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम चुनने के लिए रखा गया था। हालांकि, अब उनकी जगह नए चेहरे लाने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है और अब तक कई बड़े नामों ने इसके लिए आवेदन भेजा है। चेतन शर्मा, नयन मोंगिया, राजेश चौहान, अगरकर, शिवरामाकृष्णन और खुरासिया इस लिस्ट में शामिल हैं।