Page Loader
पहले दूसरे खेल खेलते थे ये खिलाड़ी, बाद में बने सफर क्रिकेटर

पहले दूसरे खेल खेलते थे ये खिलाड़ी, बाद में बने सफर क्रिकेटर

लेखन Neeraj Pandey
Apr 20, 2020
08:00 pm

क्या है खबर?

दुनिया के किसी भी क्रिकेटर के सफल हो जाने के बाद लोग उसके सफर के बारे में जानने को लेकर उत्सुक हो जाते हैं। हर किसी को यह जानने में दिलचस्पी होती है कि इस क्रिकेटर ने अपने सफर की शुरुआत कैसे की और कैसे उसे इस खेल से लगाव हुआ। हालांकि, कुछ खिलाड़ी क्रिकेट से पहले अन्य खेलों को खेलते थे और बाद में उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला लिया। जानिए उन खिलाड़ियों के बारे में।

#1

रग्बी खेलते थे मैकुलम

न्यूजीलैंड के महान बल्लेबाजों में से एक ब्रेंडन मैकुलम को कौन नहीं जानता होगा, लेकिन बेहद कम लोगों को पता होगा कि वह क्रिकेट से पहले रग्बी खेला करते थे। मैकुलम ने अपने कॉलेज के लिए लंबे समय तक रग्बी खेला और उनके कारण आज न्यूजीलैंड के रग्बी स्टार डैन कार्टर को कॉलेज की टीम में जगह नहीं मिलती थी। हालांकि, बाद में मैकुलम ने क्रिकेट की तरफ अपना ध्यान लगाया और इतिहास में उनका नाम शामिल हो गया।

#2

क्रिकेट और फुटबॉल दोनों का विश्वकप खेल चुकी हैं पेरी

महिला क्रिकेट की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक एलिस पेरी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट और एसोसिएशन फुटबॉल विश्वकप दोनों खेला है। 16 साल की उम्र में क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करनेे वाले पेरी ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम उम्र में खेलने वाली खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वह क्रिकेट और एसोसिएशन फुटबॉल विश्वकप दोनों में खेलने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी हैं।

#3

हॉकी खिलाड़ी हो सकते थे क्रिकेट के सबसे महान फील्डर

क्रिकेट में सबसे महान फील्डर की बात की जाए तो सबसे पहला नाम दक्षिण अफ्रीका के जोंटी रोड्स का आता है। हालांकि, रोड्स क्रिकेट से पहले एक बेहतरीन हॉकी खिलाड़ी थे और उन्हें 1992 ओलंपिक के लिए जाने वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में भी चुन लिया गया था। हालांकि, टीम ओलंपिक के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और फिर 1996 में चोट के कारण उन्होंने एक और मौका गंवाया। इसके बाद जाकर रोड्स ने क्रिकेट का रुख किया था।

#4

चेस में भारत को इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रजेंट कर चुके हैं चहल

भारतीय टीम के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आज अपनी चतुराई भरी गेंदों से दिग्गज बल्लेबाजों को परेशान करते हैं, लेकिन क्रिकेट से पहले वह चेस में अपने दिमाग का जोर लगाते थे। चहल ने यूथ लेवल पर भारत को चेस में इंटरनेशनल लेवल पर रिप्रजेंट किया है, लेकिन स्पॉन्शर नहीं मिलने के कारण उन्होंने इस खेल को छोड़ दिया था। 29 वर्षीय चहल ने 2009 में हरियाणा के लिए अपना घरेलू क्रिकेट डेब्यू किया था।

#5

कई खेलों में अच्छे थे डिविलियर्स

पूर्व दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने अपने बचपन में हॉकी खेली थी। वह गोल्फ और टेनिस में भी काफी अच्छे थे। सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि डिविलियर्स ने क्रिकेट के अलावा भी कई खेलों में दक्षिण अफ्रीका को रिप्रजेंट किया है। हालांकि, उन्होंने खुद इन अफवाहों को गलत बताया था और अपनी आत्मकथा में लिखा है कि वह अन्य खेलों में अच्छे थे, लेकिन नेशनल टीम के लिए नहीं खेले।