राष्ट्रीय चयनकर्ता बनने की रेस में शामिल हुए पूर्व भारतीय खिलाड़ी अबे कुरुविला
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अबे कुरुविला ने राष्ट्रीय चयनकर्ता पैनल में वेस्ट जोन से दावेदारी पेश की है। हालांकि, इस रेस में उनका मुकाबला अजित अगरकर से होना है, जिन्हें प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नेशनल सेलेक्टर्स के उन पदों पर आवेदन की मांग की थी, जो सरनदीप सिंह (नार्थ जोन), देवांग गांधी (ईस्ट जोन) और जतिन परांजपे (वेस्ट जोन) के कार्यकाल के समापन के बाद रिक्त हुए हैं।
वेस्ट जोन से दावेदार हैं अगरकर और कुरुविला
अगरकर और कुरुविला दोनों ही मुंबई के रहने वाले हैं और भारत और मुंबई दोनों के लिए एक साथ क्रिकेट खेल चुके हैं। ये दोनों पूर्व गेंदबाज वेस्ट जोन से जतिन परांजपे की जगह लेने के लिए मैदान में हैं, जिनका कार्यकाल हाल ही में समाप्त हुआ है। अगरकर के पास अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ज्यादा अनुभव है, ऐसे में उन्हें इस रिक्त पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।
ऐसा रहा है कुरुविला का अंतरराष्ट्रीय करियर
53 वर्षीय कुरुविला ने भारत की ओर से 10 टेस्ट और 25 वनडे खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमशः 15 और 25 विकेट लिए हैं। पूर्व तेज गेंदबाज कुरुविला इससे पहले 2008-12 तक जूनियर चयन समिति का हिस्सा रह चुके हैं। इसके अलावा जब भारत ने 2012 में अंडर-19 का विश्व कप जीता था, तब वह समिति के अध्यक्ष थे। दूसरी तरफ कुरुविला मुंबई के मुख्य चयनकर्ता भी रह चुके हैं।
क्रिकेट सलाहकार समिति करेगी सेलेक्टर्स का चयन
अन्य पदों के लिए मनिंदर सिंह, चेतन शर्मा (नार्थ जोन) और शिव सूंदर दास (ईस्ट जोन) ने भी दावेदारी पेश की है। मदनलाल की अगुआई वाली क्रिकेट सलाहकर समिति, सेलेक्टर्स का चयन करेगी। इस समिति में आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक भी शामिल हैं। इस साल मार्च में समिति ने सुनील जोशी (साउथ जोन) और हरविंदर सिंह (सेंट्रल जोन) को पांच सदस्यीय पैनल के सदस्यों के रूप में चुना था।
इन टीमों का चयन करती है समिति
बता दें कि सीनियर चयन समिति भारतीय टीम के अलावा भारत-A, दिलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी, चैलेंजर ट्रॉफी और शेष भारत (ईरानी कप) के लिए भी टीम का चयन करने के लिए जिम्मेदार होती है।