दिसंबर में आ सकता है IPL 2021 की नीलामी को लेकर फैसला
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन समाप्त हो चुका है और अभी से इसके अगले सीजन की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। IPL का अगला सीजन अप्रैल-मई में होने की पूरी उम्मीद है और इससे पहले फ्रेंचाइजियां नीलामी को लेकर चिंतित हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने फ्रेंचाइजियों को नीलामी संबंधित चीजों के साफ होने के लिए दिसंबर के दूसरे हफ्ते तक का इंतजार करने को कहा है।
दिसंबर के दूसरे हाफ में हो जाएगा सब साफ- BCCI ऑफिशियल
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक एक BCCI ऑफिशियल ने PTI से कहा, "कुछ IPL फ्रेंचाइजियों ने चीजों के साफ होने के बारे में पूछने के लिए BCCI से संपर्क किया है। उन्हें बताया गया है कि दिसंबर के दूसरे हाफ में उन्हें चीजें काफी साफ दिखेंगी।" कुछ महीनों बाद शुरु होने जा रहे सीजन की नीलामी को लेकर फ्रेंचाइजियों के मत अलग-अलग हैं। फ्रेंचाइजियों में से कुछ नीलामी चाहती हैं और कुछ नहीं।
कुछ टीमों ने जताई है नीलामी के आयोजन की इच्छा
हाल ही में एक रिपोर्ट आई है कि अगले सीजन एक नई टीम जोड़ी जा सकती है और इसको लेकर भी फ्रेंचाइजियां थोड़ी परेशान हैं। BCCI ऑफिशियल ने बताया, "अधिकतर टीमों के पास एक कोर है और वे इसी पर अपनी टीम खड़ी करना चाहते हैं। इस सीजन के अधिकतर समय तक चर्चा थी कि अगले सीजन के लिए नीलामी की जरूरत नहीं है। हालांकि, कुछ टीमों ने इच्छा जताई है कि बोर्ड नीलामी का आयोजन करे।"
नीलामी के पक्ष में हो सकती हैं ये टीमें
चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद नीलामी के पक्ष में होंगी क्योंकि इससे इन्हें ही सबसे अधिक फायद हो सकता है। एमएस धोनी पहले ही बोल चुके हैं कि CSK को एक अच्छा कोर बनाने की जरूरत है जो कुछ सालों तक टीम के लिए काम आ सके। SRH को भी अच्छे भारतीय खिलाड़ियों की जरूरत है और साथ ही KKR को भी टीम में कुछ बदलाव करने होंगे।
अहमदाबाद में IPL मुकाबले कराना चाहती है BCCI
अगले साल भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा काफी अहम होगा। BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ यहां डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। हालांकि, टी-20 विश्व कप से पहले BCCI इस मैदान पर IPL के मुकाबले आयोजित करना चाहती है। बोर्ड को लगता है कि मेगा इवेंट से पहले IPL मैच आयोजित करना उनके लिए काफी फायदेमंद होगा।