LOADING...
लंका प्रीमियर लीग से हटे क्रिस गेल और लियाम प्लंकेट

लंका प्रीमियर लीग से हटे क्रिस गेल और लियाम प्लंकेट

Nov 19, 2020
03:08 pm

क्या है खबर?

वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) से अपना नाम वापस ले लिया है। इनके अलावा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने भी इस लीग से हटने का फैसला किया है। ये दोनों खिलाड़ी कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे, जिसमें इरफान पठान, मुनाफ पटेल, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस और नुवान प्रदीप जैसे बड़े नाम शामिल हैं। बता दें कि LPL की शुरुआत 26 नवंबर से होनी है।

बयान

कैंडी टस्कर्स ने खबर की पुष्टि की

कैंडी टस्कर्स ने गेल के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, "हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि क्रिस गेल इस साल हमारे लिए नहीं खेलेंगे।" इसके बाद उन्होंने लियाम प्लंकेट के लिए भी ऐसा ही ट्वीट किया।

ट्विटर पोस्ट

कैंडी टस्कर्स ने ट्वीट कर जानकारी दी

हालिया प्रदर्शन

IPL में गेल ने किया था अच्छा प्रदर्शन

हाल ही में समाप्त हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में क्रिस गेल खेलते हुए नजर आए थे। किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की ओर से उन्होंने इस सीजन के सात मैचों में 41.14 की जबरदस्त औसत से 288 रन बनाए थे। इस दौरान गेल ने तीन अर्धशतक भी लगाए थे। हालांकि, उनकी टीम इस सीजन में प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी थी और छह मैच जीतकर छटवें स्थान पर रही थी।

भारतीय खिलाड़ी

कैंडी टस्कर्स में मौजूद हैं भारत के चार खिलाड़ी

बता दें LPL में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी के मालिक बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता सोहेल खान हैं। इस टीम में मुनाफ पटेल और इरफान पठान जैसे पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज मौजूद हैं। वहीं अन्य भारतीय खिलाड़ियों में मनविंदर बिस्ला और मनप्रीत सिंह गोनी इस टीम का हिस्सा हैं। इस बीच रिपोर्ट्स के मुताबिक कैंडी टस्कर्स में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट की जगह पाकिस्तान के सोहेल तनवीर को रिप्लेस किया गया है।

कार्यक्रम

लंका प्रीमियर लीग का कार्यक्रम

लंका प्रीमियर लीग 26 नवंबर से 16 दिसंबर तक खेली जाएगी, जिसके सभी मैच हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (MRICS) में होने हैं। इस लीग में कोलम्बो, कैंडी, गॉल, दांबुला और जाफना के नाम की पांच टीमें हिस्सा लेंगी, जो खिताब के लिए 23 मैचों में आपस में भिड़ेंगी। आपको बता दें कि इस लीग का पहला मुकाबला कैंडी टस्कर्स और कोलम्बो किंग्स के बीच खेला जाना है।