
IPL में टीमों की संख्या बढ़ाने के पक्ष में हैं राहुल द्रविड़, कही ये बातें
क्या है खबर?
पूर्व महान भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीमों की संख्या बढ़ाने से देश के उभरते क्रिकेटर्स को काफी फायदा होगा।
फिलहाल नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के हेड द्रविड़ का मानना है कि इससे युवा खिलाड़ियों को अतिरिक्त फायदा मिलेगा।
IPL 2020 में प्रभावित करने वाले कई युवा खिलाड़ी द्रविड़ के मार्गदर्शन में ही परिपक्व हुए हैं और उन्होंने युवा खिलाड़ियों पर ही अधिक ध्यान लगाया है।
टीमों की संख्या
द्रविड़ ने समझाया क्यों बढ़ानी चाहिए टीमों की संख्या
एक किताब के विमोचन के समय बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि शायद सभी टीमों की संख्या बढ़ाने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने आगे कहा, "यह देखना काफी सुखद रहा है कि तमाम अंडर-19 के खिलाड़ियों ने केवल राज्य की टीमों में ही नहीं बल्कि IPL टीमों में भी अपना स्थान पक्का किया है। कई सारे खिलाड़ियों को वास्तव में मौके ही नहीं मिल रहे हैं।"
उदाहरण
द्रविड़ ने दिया मुंबई इंडियंस का उदाहरण
हाल ही में पांचवी बार IPL खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस का उदाहरण देते हुए द्रविड़ ने अपनी बात समझाई।
उन्होंने कहा, "यही कारण है कि मुंबई इंडियंस इतनी अच्छी टीम है। पिछले चार या पांच सालों में उन्होंने जो काम अच्छे ढंग से किया है वह है बेहतरीन खिलाड़ियों का एक कोर बनाना। इस कोर को उन्होंने कुछ बेहतरीन युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों के साथ मिक्स कर दिया है।"
IPL 2020
IPL 2020 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ी
NCA हेड द्रविड़ के अंडर तैयार किए गए कई युवा खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुए IPL में शानदार प्रदर्शन किया।
राजस्थान रॉयल्स के लिए कार्तिक त्यागी और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए रवि बिश्नोई का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
प्रियम गर्ग ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कुछ अच्छी पारियां खेलीं और इससे पहले उन्होंने इस साल की शुरुआत में अंडर-19 विश्व कप में भारत को फाइनल तक पहुंचाया था।
राहुल तेवतिया
IPL ने निकाला तेवतिया का बेस्ट प्रदर्शन
द्रविड़ ने राहुल तेवतिया का भी उदाहरण दिया जिन्हें अपना टैलेंट दिखाने के लिए सही प्लेटफॉर्म मिला है।
किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में ही पांच छक्के लगाकर तेवतिया एक झटके में चर्चित हो गए थे।
31 गेंदों में 53 रनों की पारी खेलकर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को IPL इतिहास में सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने वाली टीम बना दिया था।
तेवतिया को पता था कि कुछ गेंदों में ही वह पूरे भारत में छा जाएंगे।