इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: पहले लॉर्ड्स टेस्ट में बन सकते हैं ये रिकार्ड्स
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार (2 जून) से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। दोनों टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर सीरीज में बढ़त बनाने के इरादे से मैदान पर उतरेंगी। लॉर्ड्स के मैदान में होने वाले इस मुकाबले में कई रिकार्ड्स दांव पर होंगे। उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो पहले टेस्ट में बन सकते हैं।
इन दिग्गजों से आगे निकल सकते हैं विलियमसन
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 83 टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 54.31 की औसत के साथ 7,115 रन बनाए हैं। उन्होंने अब तक 24 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। टेस्ट में रनों के मामले में विलियमसन (7,115) के पास स्टीफन फ्लेमिंग (7,172), सौरव गांगुली (7,212), क्रिस गेल (7,214), वैली हैमंड (7249) और गैरी कर्स्टन (7,289) से आगे निकलने का मौका होगा।
पांच दोहरे शतक लगाने वाले पहले कीवी बन सकते हैं विलियमसन
विलियमसन संयुक्त रूप से ब्रेंडन मैकुलम के साथ न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक दोहरे शतक (4) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह आगामी दौरे में पांच दोहरे शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर सकते हैं रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 103 टेस्ट मैचों में 49.24 की औसत के साथ 8,617 रन बनाए हैं। वह अब तक 254 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 20 शतक और 49 अर्धशतक लगा चुके हैं। रूट के पास रनों के मामले में मैथ्यू हेडेन (8,625), माइकल क्लार्क (8,643) और एबी डिविलियर्स (8,765) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 11 टेस्ट में 895 रन बनाए हैं। वह कीवी टीम के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
ये रिकार्ड्स बना सकते हैं एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने अब तक 160 टेस्ट मैचों में 26.46 की औसत से 614 विकेट लिए हैं। विकेटों के मामले में वह पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ सकते हैं। एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 160 टेस्ट खेले हैं और वह न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट खेलते ही एलिस्टेयर कुक के सर्वाधिक 161 मैच खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। एंडरसन (97 कैच) 100 से अधिक कैच के साथ सिर्फ 10वें इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं।
कर्टनी वाल्श को पीछे छोड़ सकते हैं ब्रॉड
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 146 टेस्ट में 27.71 की शानदार औसत से 517 विकेट लिए हैं। वह पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वाल्श (519) को पीछे छोड़कर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। इस सूची में शीर्ष दो तेज गेंदबाज एंडरसन (606*) और मैक्ग्रा (563) हैं। छह विकेट और लेने के बाद वह लॉर्ड्स के मैदान में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन के बाद सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
रनों के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं रॉस टेलर
अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने 105 टेस्ट मैचों में 45.83 की औसत से 7,379 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 290 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 19 शतक और 35 अर्धशतक भी बनाए हैं। वह अगले मैच में 7,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं। इस दौरान उनके पास टेस्ट रन बनाने के मामले में डेविड बून (7,422), डेसमंड हेन्स (7,487) और विराट कोहली (7,490) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।