न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं स्टुअर्ट ब्रॉड
क्या है खबर?
इंग्लैंड की टीम 02 जून से लॉर्ड्स के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। इसके बाद इंग्लिश टीम भारत के खिलाफ पांच टेस्ट की मेजबानी करेगी।
आगामी टेस्ट सीरीज में स्विंग गेंदबाजी के लिए अनुकूल परिस्थितियों में स्टुअर्ट ब्रॉड विपक्षी बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा लेते हुए नजर आएंगे।
वह इन टेस्ट मुकाबलों में कुछ रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
करियर
बेमिसाल रहा है ब्रॉड का टेस्ट करियर
टेस्ट क्रिकेट में ब्रॉड सबसे घातक गेंदबाजों में से एक हैं। पिछले कुछ समय से वह टीम के विकेट लेने वाले गेंदबाज बनकर उभरे हैं।
वह वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में कुल सातवें और इंग्लैंड के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
उन्होंने 146 टेस्ट में 27.71 की शानदार औसत से 517 विकेट लिए हैं। इस बीच मैच में 121 रन देकर 11 विकेट, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
उपलब्धि
कर्टनी वाल्श को पीछे छोड़ सकते हैं ब्रॉड
वर्तमान में ब्रॉड टेस्ट क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं।
पिछले साल, ब्रॉड अपने साथी एंडरसन के बाद 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे इंग्लिश गेंदबाज बने थे।
न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ब्रॉड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वाल्श (519) को पीछे छोड़कर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं।
इस सूची में शीर्ष दो तेज गेंदबाज एंडरसन (606*) और मैक्ग्रा (563) हैं।
आंकड़े
लॉर्ड्स में 100 विकेट पूरे कर सकते हैं ब्रॉड
इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स के मैदान में न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ एक-एक मैच खेलेगी।
ब्रॉड ने अब तक इस ऐतिहासिक मैदान में 23 मैचों में 27.06 की औसत से 94 विकेट लिए हैं।
छह विकेट और लेने के बाद वह लॉर्ड्स में 100 टेस्ट विकेट लेने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन सकते हैं। बता दें उनसे पहले दिग्गज जेम्स एंडरसन ये कारनामा कर चुके हैं।
जानकारी
घर पर दबदबा बरकरार रखना चाहेंगे ब्रॉड
ब्रॉड ने इंग्लैंड में 334 विकेट लिए हैं। वह मुरलीधरन (493), एंडरसन (384) और कुंबले (350) के बाद घर में में चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ब्रॉड घर में 350 या इससे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन सकते हैं।
कीर्तिमान
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 800 विकेट पूरा कर सकते हैं ब्रॉड
ब्रॉड ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 146 मैच खेले हैं और वह 150 मैच खेलने वाले सिर्फ तीसरे इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं।
वह इस लिस्ट में सिर्फ एलिस्टर कुक (161) और एंडरसन (160) से पीछे हैं।
ब्रॉड सभी प्रारूपों में 800 या इससे अधिक विकेट लेने वाले आठवें गेंदबाज बन सकते हैं।
बता दें फिलहाल उनके नाम 323 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 27.87 की औसत से 760 विकेट हैं।