इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में ये रिकार्ड्स बना सकते हैं रॉस टेलर
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 2 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले टेस्ट से हो जाएगी। इसके बाद दोनों देशों के बीच 10 जून से दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
ये टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल से पहले अहम साबित होने वाली है।
न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड में रॉस टेलर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगा। वह आगामी सीरीज में कुछ रिकार्ड्स बना सकते हैं, उन पर एक नजर डालते हैं।
करियर
टेलर का टेस्ट करियर और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
टेलर ने 105 टेस्ट मैचों में 45.83 की औसत से 7,379 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 290 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 19 शतक और 35 अर्धशतक भी बनाए हैं।
वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेलर ने 40.89 की औसत से 1,145 रन बना लिए हैं।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीन शतक और सात अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। इस बीच टेलर का उच्चतम स्कोर 154* का रहा है।
प्रदर्शन
इंग्लैंड में ऐसा रहा है टेलर का प्रदर्शन
टेलर ने इंग्लैंड की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ सात टेस्ट खेले हैं, जिसमें 40.23 की औसत से 523 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक भी लगाए हैं।
साल 2008 में, उन्होंने तीन टेस्ट में 48.60 की औसत से 243 रन बनाए थे।
वहीं 2013 में टेलर ने दो टेस्ट में 142 रन बनाए थे।
इसके अलावा 2015 में, उन्होंने दो टेस्ट में 138 रन बनाए थे।
आंकड़े
टेस्ट रनों के मामले में इन दिग्गजों को पीछे छोड़ सकते हैं टेलर
टेलर न्यूजीलैंड की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह अगले दो मैचों में 7,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं।
इस दौरान उनके पास टेस्ट रन बनाने के मामले में डेविड बून (7,422), डेसमंड हेन्स (7,487) और विराट कोहली (7,490) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
इसके अलावा टेलर टेस्ट क्रिकेट में 7,500 रन बनाने वाले 41वें क्रिकेटर बन सकते हैं।
शतक
20 टेस्ट शतक पूरा कर सकते हैं टेलर
टेलर ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 19 शतक लगाए हैं और वह पूर्व दिग्गज अरविंद डी सिल्वा, ग्राहम गूच और मार्क वॉ की बराबरी कर सकते हैं। इन तीनों पूर्व खिलाड़ियों ने 20-20 शतक लगाए हैं।
वह विलियमसन (24) के बाद 20 टेस्ट शतक लगाने वाले केवल दूसरे कीवी क्रिकेटर बन सकते हैं।
टेलर इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। इस सूची में वह स्टीफन फ्लेमिंग (1,229) से आगे निकल सकते हैं।
जानकारी
इंग्लैंड के खिलाफ 1,500 रनों को छूने वाले दूसरे कीवी खिलाड़ी बन जाएंगे टेलर
टेलर को इंग्लैंड के खिलाफ 1,500 रन पूरे करने के लिए 355 रनों की जरूरत है। ऐसा करके वह इस आंकड़े को छूने वाले जॉन राइट (1,518) के बाद सिर्फ दूसरे कीवी खिलाड़ी बन जाएंगे।