
इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: टेस्ट सीरीज में ये रिकार्ड्स बना सकते हैं विलियमसन
क्या है खबर?
02 जून से लॉर्ड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने वाली है। दोनों देशों के बीच 10 जून से दूसरा टेस्ट बर्मिंघम में खेला जाना है।
इस टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन एक बार फिर अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। वह न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाजों में शूमार हैं, उनकी टीम अपने कप्तान से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेगी।
उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं जिन्हें विलियसमन बना सकते हैं।
करियर
शानदार रहा है टेस्ट करियर
विलियमसन का टेस्ट करियर शानदार रहा है। वह टेस्ट क्रिकेट के सफलतम बल्लेबाजों में शूमार रहे हैं। उन्होंने अब तक 83 टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें 54.31 की औसत के साथ 7,115 रन बनाए हैं।
उन्होंने अब तक 24 शतक और 32 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें 251 उनका सर्वोच्च स्कोर रहा है। अपने टेस्ट करियर में कीवी कप्तान ने अब तक चार दोहरे शतक भी लगाए हैं।
उपलब्धि
फ्लेमिंग को पीछे छोड़ देंगे विलियमसन
विलियमसन वर्तमान में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
वह केवल रॉस टेलर (7,379) और स्टीफन फ्लेमिंग (7,172) से पीछे हैं।
टेस्ट में रनों के मामले में विलियमसन (7,115) निश्चित रूप से फ्लेमिंग से आगे निकल जाएंगे।
उनके पास सौरव गांगुली (7,212), क्रिस गेल (7,214), वैली हैमंड (7249), गैरी कर्स्टन (7,289) और डेविड वार्नर (7,311) को भी पीछे छोड़ने का मौका होगा।
शतक
संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं विलियमसन
फिलहाल, विलियमसन न्यूजीलैंड की ओर से सर्वाधिक शतक (24) लगाने वाले बल्लेबाज हैं।
तीन और शतक लगाकर वह एलन बॉर्डर, ग्रीम स्मिथ, विराट कोहली और स्टीव स्मिथ की बराबरी कर लेंगे।
विलियमसन संयुक्त रूप से ब्रेंडन मैकुलम के साथ न्यूजीलैंड के लिए सर्वाधिक दोहरे शतक (4) लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह आगामी दौरे में पांच दोहरे शतक लगाने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन सकते हैं।
रिकार्ड्स
ये अन्य रिकार्ड्स बना सकते हैं विलियमसन
विलियमसन की मौजूदगी में न्यूजीलैंड की टीम 36 मैच जीते हैं, जिसमें उन्होंने 78.29 की उम्दा औसत से 3,993 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 15 शतक और 17 अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं। वह जीते हुए मैचों में 4,000 रन पूरे कर सकते हैं।
दूसरी तरफ विलियमसन ने विदेशी जमीं पर नौ शतकों की मदद से 2,680 रन बनाए हैं। वह विदेशी धरती पर 3,000 टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं।