इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं ये अहम रिकार्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा।
पहला लॉर्ड्स टेस्ट ड्रा रहा है, ऐसे में दूसरा टेस्ट परिणाम के लिहाज से निर्णायक होने वाला है, जिसे दोनों टीमें जीतना चाहेंगे।
गुरुवार से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में कई रिकार्ड्स दांव पर होंगे।
उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जो दूसरे टेस्ट में बन सकते हैं।
जेम्स एंडरसन
अनिल कुंबले से आगे निकल सकते हैं एंडरसन
जेम्स एंडरसन ने अब तक 26.58 की औसत से 616 विकेट लिए हैं। विकेटों के मामले में वह अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ सकते हैं।
एंडरसन ने इंग्लैंड के लिए 161 टेस्ट खेले हैं और वह संयुक्त रूप से एलिस्टेयर कुक के साथ सर्वाधिक टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश खिलाड़ी हैं। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट खेलते ही कुक को पीछे छोड़ देंगे।
एंडरसन (98 कैच) 100 से अधिक कैच के साथ सिर्फ 10वें इंग्लिश खिलाड़ी बन सकते हैं।
स्टुअर्ट ब्रॉड
ब्रॉड बना सकते हैं ये रिकार्ड्स
स्टुअर्ट ब्रॉड ने 147 टेस्ट में 27.87 की शानदार औसत से 518 विकेट लिए हैं।
वह दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वाल्श (519) को पीछे छोड़कर तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन सकते हैं। इस सूची में शीर्ष दो तेज गेंदबाज एंडरसन (606*) और मैक्ग्रा (563) हैं।
सर्वाधिक टेस्ट खेलने के मामले में ब्रॉड दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (147 टेस्ट) को पीछे छोड़ देंगे।
जो रूट
न्यूजीलैंड के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर सकते हैं रूट
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने 104 टेस्ट मैचों में 49.14 की औसत के साथ 8,699 रन बनाए हैं। वह अब तक 254 के सर्वोच्च स्कोर के साथ 20 शतक और 49 अर्धशतक लगा चुके हैं।
रूट के पास रनों के मामले में एबी डिविलियर्स (8,765) और वीवीएस लक्ष्मण (8,781) को पीछे छोड़ने का मौका होगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने 12 टेस्ट में 977 रन बनाए हैं। वह कीवी टीम के खिलाफ 1,000 रन पूरे कर सकते हैं।
ट्रेंट बोल्ट
इंग्लैंड के खिलाफ 50 विकेट पूरे कर सकते हैं बोल्ट
सीरीज के पहले टेस्ट में नहीं खेलने वाले ट्रेंट बोल्ट दूसरे टेस्ट में खेल सकते हैं।
बोल्ट ने इंग्लैंड के खिलाफ 10 टेस्ट में 24.68 की औसत से 48 विकेट लिए हैं।
हैडली (97) और साउथी (50) के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
आगामी दौरे में वह इंग्लैंड के खिलाफ 50 या अधिक विकेट लेने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे गेंदबाज बन सकते हैं।
रिकार्ड्स
मैच में बन सकते हैं ये अन्य रिकार्ड्स
कीवी कप्तान विलियमसन के दूसरे टेस्ट में खेलने को लेकर संदेह है। अगर वह खेलते हैं, तो रनों के मामले में विलियमसन (7,129) के पास स्टीफन फ्लेमिंग (7,172), सौरव गांगुली (7,212), क्रिस गेल (7,214) और वैली हैमंड (7249 से आगे निकलने का मौका होगा।
रॉस टेलर ने 106 टेस्ट मैचों में 45.55 की औसत से 7,426 रन बनाए हैं। वह अगले मैच में 7,500 रनों के आंकड़े को छू सकते हैं।