इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड: ड्रॉ रहा पहला टेस्ट, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। मैच के अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन उन्होंने 170/3 का स्कोर बनाया।
मुकाबले का तीसरा दिन पूरी तरह बारिश की भेंट चढ़ गया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी में डॉमिनिक सिब्ली ने जुझारु अर्धशतक लगाया।
आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।
लेखा-जोखा
इस तरह ड्रॉ हुआ मुकाबला
न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 378 रन बनाए थे जिसमें से 200 रन अकेले डेब्यू कर रहे डेवोन कोन्वे ने बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 275 पर सिमटी थी जिसमें रोरी बर्न्स (132) ने सबसे अधिक रन बनाए। न्यूजीलैंड ने मैच के अंतिम दिन अपनी दूसरी पारी 169/6 के स्कोर पर घोषित की थी।
इंग्लैंड ने अंतिम पारी में सिब्ली (60*) की बदौलत 170/3 का स्कोर खड़ा किया और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
डेवोन कोन्वे
दोहरा शतक लगाकर कोन्वे ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स
कोन्वे (200) इंग्लैंड में डेब्यू टेस्ट में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 125 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू पर दोहरा शतक लगाने वाले कोन्वे केवल दूसरे बल्लेबाज हैं।
इसके अलावा वह लॉर्ड्स में डेब्यू शतक में दोहरा शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। वह लॉर्ड्स में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विदेशी बल्लेबाज बने हैं।
टिम साउथी
साउथी ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
इंग्लैंड के खिलाफ फिलहाल साउथी के 57 विकेट हो गए हैं। इंग्लैंड की धरती पर साउथी के फिलहाल छह टेस्ट में 27 विकेट हो गए हैं।
विशेष रूप से, इंग्लैंड केवल दूसरा देश है जहां साउथी ने कम से कम 25 विकेट लिए हैं। बता दें उन्होंने घर से बाहर सबसे ज्यादा 28 विकेट ऑस्ट्रेलिया में हासिल किए हैं।
वह क्रिस केर्न्स के बाद इंग्लैंड में कम से कम 25 विकेट लेने वाले दूसरे कीवी गेंदबाज बन गए हैं।
जानकारी
इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज एंडरसन का यह 161वां टेस्ट है। वह एलिस्टेयर कुक (161) के साथ इंग्लैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे अधिक टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।