Page Loader
डायमंड लीग 2025: नीरज चोपड़ा ने रिकॉर्ड 90.23 मीटर भाला फेंका, हासिल किया दूसरा स्थान 
नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर से अधिक दूरी पर भाला फेंका

डायमंड लीग 2025: नीरज चोपड़ा ने रिकॉर्ड 90.23 मीटर भाला फेंका, हासिल किया दूसरा स्थान 

May 16, 2025
11:58 pm

क्या है खबर?

भारत के स्टार भाला फेंक खिलाड़ी और 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में इतिहास रचते हुए पहली बार 90.23 मीटर दूरी पर भाला फेंका। उन्होंने 89.94 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया। हालांकि, वह जीत हासिल नहीं कर पाए। उन्हें जर्मनी के जूलियन वेबर ने छठे प्रयास में 91.06 मीटर का भाला फेंककर मात दे दी। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 85.64 मीटर की दूरी के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

प्रदर्शन

ऐसा रहा नीरज का प्रदर्शन 

नीरज पहले ही प्रयास में 88.44 मीटर की दूरी तय कर सबसे आगे निकल गए, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने फाउल कर दिया। इसके बाद तीसरे प्रयास में उन्होंने 90.23 मीटर भाला फेंककर बढ़ बना ली। इसके बाद जूलियन वेबर ने छठे प्रयास में 91.06 मीटर भाला फेंककर नीरज को पीछे छोड़ दिया। ऐसे में नीरज चौथे प्रयास में केवल 80.56 मीटर ही भाला फेंका और 5वां प्रयास उन्होंने फाउल कर दिया। ऐसे में वह वेबर से पिछड़ गए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो