Page Loader
कल पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान, नासा ने जारी किया अलर्ट
सौर तूफान सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर: नासा)

कल पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान, नासा ने जारी किया अलर्ट

Sep 01, 2023
05:11 pm

क्या है खबर?

सूर्य के उत्तरी हिस्से में मौजूद 6 सनस्पॉट इन दिनों काफी सक्रिय हैं। अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेस वेदर की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्य के उत्तरी हिस्से में मौजूद एक सनस्पॉट में 30 अगस्त की देर रात विस्फोट हुआ, जिसके कारण कोरोनल मास इंजेक्शन (CME) क्लाउड उत्पन्न हुआ है, जो तेजी से हमारे ग्रह की तरफ बढ़ रहा है। यह CME क्लाउड अगले 24 घंटे में पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकरा सकता है।

सौर तूफान

कल पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, सनस्पॉट में विस्फोट से उत्पन्न हुआ CME क्लाउड कल (2 सितंबर) पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराएगा, जिसके कारण पृथ्वी पर G1-श्रेणी का सौर तूफान के आने की संभावना है। CME क्लाउड के प्रभाव के कारण दुनिया के कुछ हिस्सों में लोगों को शॉर्ट वेब रेडियो ब्लैकआउट का सामना भी करना पड़ा है। अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने सौर तूफान को उनके प्रभाव के आधार पर G1 से लेकर G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है।

खतरा

सौर तूफान से खतरा

G1-श्रेणी का सौर तूफान काफी हल्का होता है, लेकिन G5-श्रेणी का सौर तूफान काफी शक्तिशाली होता है। सौर तूफान अंतरिक्ष में मौजूद सैटेलाइटों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे मोबाइल नेटवर्क, GPS और इंटरनेट जैसी सेवाएं बाधित हो सकती हैं। अत्यधिक शक्तिशाली होने पर ये पावर ग्रिड और पृथ्वी पर मौजूद के संवेदनशील इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को भी भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे उनसे जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं।