LOADING...
ESA के सौर ऑर्बिटर से टकराया CME क्लाउड, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान
सौर तूफान पावर ग्रिड और सैटेलाइट को नुकसान पहुंचा सकते हैं (तस्वीर: नासा)

ESA के सौर ऑर्बिटर से टकराया CME क्लाउड, पृथ्वी पर आ सकता है सौर तूफान

Jul 28, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

सूर्य पर मौजूद एक सनस्पॉट में 26 जुलाई को विस्फोट हुआ था, जिससे कोरोनल मास इजेक्शन (CME) क्लाउड उत्पन्न हुआ। अंतरिक्ष वेबसाइट स्पेसवेदर के अनुसार, यह CME क्लाउड बीते दिन लगभग 1,500 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) के सौर ऑर्बिटर से टकराया है। CME क्लाउड अगर इसी रफ्तार से पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराता है तो पृथ्वी पर एक शक्तिशाली सौर तूफान आने की संभावना है।

खतरा

शक्तिशाली तूफान से क्या है खतरा?

CME क्लाउड अगर 1,500 किलोमीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से पृथ्वी के चुंबकीय क्षेत्र से टकराता है तो पृथ्वी पर G3-श्रेणी या उससे भी शक्तिशाली सौर तूफान आ सकता है। सौर तूफान को वैज्ञानिकों ने G1-G5 तक कुल 5 श्रेणियों में बांटा है। G1-श्रेणी का सौर तूफान हल्का होता है, लेकिन G3-श्रेणी से ऊपर का तूफान शक्तिशाली होता है। शक्तिशाली सौर तूफान पावर ग्रिड और सैटेलाइट को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं, जिससे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बंद पड़ सकते हैं।