अंतरिक्ष में क्यों नहीं सुनाई देती चिल्लाने पर भी आवाज? यहां जानिए वजह
पृथ्वी पर हम जितनी तेजी से चिल्लाते हैं उतनी दूर तक आवाज सुनाई देती है, लेकिन अंतरिक्ष में यह प्रक्रिया बिल्कुल अलग होती है। अंतरिक्ष में चिल्लाने पर आवाज सुनाई नहीं देती, क्योंकि वहां ध्वनि तरंगों को ले जाने के लिए कोई माध्यम नहीं है। ऐसे में अंतरिक्ष में आवाज क्यों नहीं सुनाई देती है, इसे समझने के लिए हमें सबसे पहले यह समझना होगा कि ध्वनि किस तरह से काम करती है।
क्यों नहीं सुनाई देती अंतरिक्ष में आवाज?
ध्वनि तरंगें हवा, पानी, या ठोस माध्यमों से यात्रा करती हैं, क्योंकि इनमें अणु होते हैं, जो ध्वनि को ट्रांसफर करते हैं। अंतरिक्ष लगभग पूर्ण निर्वात होता है, जहां अणुओं की संख्या बेहद कम होती है, इसलिए ध्वनि को फैलने के लिए कोई माध्यम नहीं मिलता। इस कारण, अंतरिक्ष में ध्वनि तरंगें यात्रा नहीं कर सकतीं। अगर कोई अंतरिक्ष में चिल्लाए, तो उसकी आवाज सुनाई नहीं देगी, क्योंकि ध्वनि को प्रसारित करने के लिए कोई माध्यम मौजूद नहीं होता।
अंतरिक्ष यात्री फिर कैसे सुनते हैं?
अंतरिक्ष यात्री हेलमेट के अंदर मौजूद वायु या स्पेस सूट की रेडियो प्रणाली के जरिए संवाद करते हैं। रेडियो तरंगें, जो इलेक्ट्रोमैग्नेटिक स्पेक्ट्रम का हिस्सा हैं, अंतरिक्ष के निर्वात में यात्रा कर सकती हैं, क्योंकि इन्हें ध्वनि तरंगों की तरह किसी माध्यम की आवश्यकता नहीं होती। इस प्रकार, अंतरिक्ष यात्री रेडियो सिग्नल के माध्यम से एक-दूसरे से बात कर सकते हैं, लेकिन उनकी सीधी आवाज अंतरिक्ष में नहीं सुनाई देती।