Page Loader
व्हाट्सऐप में मिलेगा नया लिंक प्रिव्यू फीचर, बीटा वर्जन में दिखे कई बदलाव
व्हाट्सऐप पर यूजर्स को URLs का बड़ा प्रिव्यू दिखेगा।

व्हाट्सऐप में मिलेगा नया लिंक प्रिव्यू फीचर, बीटा वर्जन में दिखे कई बदलाव

Jul 09, 2021
11:42 am

क्या है खबर?

फेसबुक की ओनरशिप वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को लगातार नए फीचर्स देता रहता है। बीटा टेस्टर्स के साथ कंपनी कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रही है, जिन्हें बाद में सभी के लिए रोलआउट किया जा सकता है। व्हाटसऐप आने वाले वक्त में यूजर्स के लिए विजुअल एक्सपीरियंस भी बदलने वाला है और नए लिंक प्रिव्यू से जुड़ी जानकारी भी सामने आई है। अब यूजर्स को वेबसाइट्स का पहले से बड़ा प्रिव्यू चैट में दिखाया जाएगा।

रिपोर्ट

बीटा वर्जन में मिला नया लिंक प्रिव्यू फीचर

व्हाट्सऐप ने हाल ही में चैट विंडो में URLs के लिए बड़े लिंक प्रिव्यू दिखाने की शुरुआत की थी। केवल iOS यूजर्स को बीटा वर्जन में यह फीचर दिया गया था और व्हाट्सऐप अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo की मानें तो व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर भी इसकी टेस्टिंग शुरू हो गई है। जो व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा प्रोग्राम का हिस्सा बने हैं, उन्हें लेटेस्ट बीटा वर्जन में यह फीचर दिख रहा है।

जानकारी

सभी वेबसाइट्स पर लागू नहीं

पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि नया लिंक प्रिव्यू सभी वेबसाइट्स पर लागू नहीं होगा। जिन वेबसाइट्स में URL के लिए हाई-रेजॉल्यूशन प्रिव्यू उपलब्ध नहीं है, व्हाट्सऐप उनपर छोटा थंबनेल दिखाएगा। बता दें, पहले यूजर्स को वेबसाइट्स का ऐसा प्रिव्यू नहीं दिखता था।

बदलाव

एंड्रॉयड यूजर्स को दिखेगी छोटी प्रोफाइल फोटो

व्हाट्सऐप अपने नोटिफिकेशंस 'ऐक्शन' फॉन्ट के कलर में भी ऐप में बदलाव की कोशिश की थी और ग्रीन के बजाय ग्रे-ब्लू कलर टेस्ट कर रहा था। बाद में यूजर्स ने शिकायत की थी कि इन्हें पढ़ने में दिक्कत होती है इसलिए इस बदलाव को वापस ले लिया गया था। ऐप के इंटरफेस में यूजर्स को कई छोटे-बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं और प्रोफाइल फोटोज का साइज भी पहले से छोटा किया जा सकता है।

इंटरफेस

चैट लिस्ट में नहीं दिखेंगी लाइन्स

व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में एंड्रॉयड यूजर्स को यूजर्स इंटरफेस (UI) में किए गए कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। ये बदलाव ऐप की चैट लिस्ट में किए गए हैं और यूजर्स से मिले फीडबैक के बाद स्टेबल अपडेट में सभी व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए रोलआउट किए जा सकते हैं। यूजर्स को चैट सेल्स के बीच उन्हें अलग करने वाली लाइनें नहीं दिखाई देंगी और ऐप खोलने पर दिखने वाली स्क्रीन पर स्मूद एक्सपीरियंस मिलेगा।

वॉइस नोट्स

वॉइस मेसेज प्ले करने पर दिखेंगी वेवफॉर्म्स

कंपनी की कोशिश मौजूदा वॉइस मेसेजेस फीचर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव लाने की है। अभी व्हाट्सऐप मेसेज प्ले करने पर यूजर्स को प्रोग्रेस बार जैसा इंटरफेस दिखता है और वॉइस प्ले होने पर बार आगे बढ़ती है। मौजूदा प्रोग्रेशन बार के बजाय यूजर्स को वॉइस वेवफॉर्म्स दिखेंगे और प्ले किए जा रहे साउंड के हिसाब से अलग-अलग होंगे। ब्लॉग साइट ने कहा है कि व्हाट्सऐप का नया इंटरफेस इंस्टाग्राम वॉइस मेसेज के लिए दिखने वाले UI जैसा हो सकता है।