
ऑनलाइन रेफ्रिजरेटर खरीदते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?
क्या है खबर?
देश के ज्यादातर हिस्सों में इन दिनों तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है।
गर्मी तेजी से बढ़ रही है और ऐसे में लोग राहत पाने के लिए रेफ्रिजरेटर खरीदने की सोच रहे हैं। आज के दौर में रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू उपकरण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से आसानी से मिल जाते हैं।
हालांकि, रेफ्रिजरेटर की ऑनलाइन खरीदारी करते समय कुछ जरूरी बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है, ताकि बाद में कोई परेशानी न हो।
क्षमता
उपयुक्त साइज और क्षमता का चयन करें
ऑनलाइन रेफ्रिजरेटर खरीदते समय सबसे पहले उसकी साइज और क्षमता को समझना जरूरी है। परिवार के सदस्यों की संख्या के हिसाब से फ्रिज की क्षमता चुनी जानी चाहिए।
अगर छोटा या बड़ा फ्रिज गलत चुना गया तो वह न तो सही कूलिंग देगा और न ही बिजली की खपत को कंट्रोल कर पाएगा।
आम तौर पर 3-4 लोगों के लिए 250 से 300 लीटर का फ्रिज सही माना जाता है।
ध्यान
ऊर्जा बचत और इनवर्टर टेक्नोलॉजी पर दें ध्यान
रेफ्रिजरेटर खरीदते समय कभी भी उसकी एनर्जी रेटिंग जरूर देखें।
5 स्टार रेटिंग वाला फ्रिज बिजली की खपत कम करता है और लंबी अवधि में बिजली बिल में बचत होती है।
इनवर्टर टेक्नोलॉजी वाले फ्रिज आजकल अधिक लोकप्रिय हैं, क्योंकि वे स्थिर तापमान बनाए रखते हैं और अधिक टिकाऊ होते हैं।
इसके साथ ही, ऐसी टेक्नोलॉजी बिजली कटने पर भी आपके फ्रिज को कुछ समय तक चालू रख सकती है।
रिव्यू
रिव्यू और वारंटी की जांच जरूर करें
ऑनलाइन खरीदारी करते समय सही फैसला लेने में यूजर रिव्यू बहुत ही मददगार होते हैं। इससे उत्पाद की गुणवत्ता, सेवा और उपयोगिता की सही जानकारी मिलती है।
इसके अलावा, फ्रिज पर मिलने वाली वारंटी और ग्राहक सेवा की स्थिति भी जांचनी चाहिए। भरोसेमंद ब्रांड और अच्छे रेटिंग वाले सेलर्स से ही खरीदारी करनी चाहिए।
इससे न सिर्फ संतुष्टि मिलेगी बल्कि खराबी की स्थिति में आसानी से समाधान भी हो सकेगा।