वोडाफोन भारत में जल्द लॉन्च करेगी 5G सर्विस, केएम बिड़ला ने की पुष्टि
भारत में बीते साल अक्टूबर में 5G सर्विस लॉन्च की गई। इसके बाद देश की टेलीकॉम कंपनियों एयरटेल और जियो ने कई चरणों में देश के विभिन्न इलाकों में अपनी 5G सर्विस देनी शुरू कर दी और इनके ग्राहक 5G कनेक्टिविटी का लाभ भी लेने लगे। अब ये कंपनियां अपनी 5G सर्विस को बढ़ाती जा रही हैं। इस मामले में वोडाफोन-आइडिया पीछे रह गई। हालांकि, अब साफ हो गया है कि अब वह भी जल्द 5G सर्विस लॉन्च करेगी।
5G के लिए मोटोरोला और शाओमी से वोडाफोन का समझौता
आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने CNBC-TV18 को दिए एक इंटरव्यू में इस बात की पुष्टि की है कि वोडाफोन-आइडिया जल्द ही अपनी 5G सेवाओं को लॉन्च करने की योजना बना रही हैं। यह घोषणा ऐसे समय में हुई है, जब वोडाफोन-आइडिया के ग्राहकों की संख्या काफी तेजी से घटती जा रही है। कंपनी ने आगामी 5G सेवाओं के लिए मोटोरोला और शाओमी के साथ समझौता किया है।
बिड़ला ने नहीं बताई 5G के लॉन्चिंग की तरीख
वोडाफोन-आइडिया वर्तमान में भारत में सिर्फ 4G नेटवर्क की ही सुविधा दे रही है। बिड़ला ने भले ही इस बात की पुष्टि कर दी है कि वोडाफोन-आइडिया भारत में 5G सर्विस शुरू करेगी, लेकिन उन्होंने इसकी लॉन्चिंग की कोई तारीख नहीं बताई है। बता दें, अप्रैल, 2021 से वोडाफोन-आइडिया ने 4 करोड़ से अधिक ग्राहक खो दिए हैं। दिसंबर, 2022 समाप्त होने तक 12 महीने में इसके ग्राहकों की संख्या में इसके 2 करोड़ से अधिक की कमी आई थी।
5G से ग्राहकों के वापसी की उम्मीद
31 दिसंबर, 2022 को समाप्त तीसरी तिमाही में वोडाफोन-आइडिया को 7,790 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ, जबकि सितंबर तिमाही में इसने 7,595 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया। हालांकि, दिसंबर तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व सितंबर तिमाही के 10.614 करोड़ रुपये से 0.1 प्रतिशत बढ़कर 10,620 करोड़ रुपये रहा। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी की 5G सर्विस को जल्द लॉन्च करने की घोषणा से उसकी खिसकती जमीन वापस पाने में मदद मिल सकती है।
भारत में शुरू हो गई 6G की बात
5G के अवसर को भुनाने में वोडाफोन-आइडिया के प्रतिद्वंदियों एयरटेल और रिलायंस जियो ने तेजी दिखाई और वोडाफोन पिछड़ गई। वोडाफोन ने अभी तक 5G की शुरुआत नहीं की है और कुछ समय पहले ही भारत में 6G विजन डॉक्यूमेंट भी जारी किया गया है। उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6G रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च किया था। इसी के साथ भारत में 6G टेक्नोलॉजी के लिए इकोसिस्टम बनाने की शुरुआत हो गई है।